अमित कुमार
अंबाला कवरेज @ अंबाला। केपीएके महाविद्यालय में प्रधानाचार्या रेखा गोयल भागी की अध्यक्षता में विद्यार्थियों को परीक्षाओं के बाद तनावमुक्त करने के लिए 20 मार्च 2025 से सात दिवसीय तन्दरूस्ती शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर 20 मार्च से 26 मार्च तक चलेगा। शिविर में लगभग 150 से 200 विद्यार्थी भाग ले रहे हैं। इस शिविर में विद्यार्थियों को विभिन्न गतिविधियां करवाई जा रही हैं।सबसे पहले विद्यार्थियों को योगा करवाया गया। तत्पश्चात् विद्यार्थियों को नृत्य, मंत्रोच्चारण, ड्राइंग, गायिकी आदि गतिविधियां करवाई गईं। खेलों में खो-खो, गतका, लांग जंप, हाई जंप, बैडमिंटन, कैरम आदि खेल खिलाए गए।शिविर में विद्यार्थी अपनी -अपनी रूचि के अनुसार इन गतिविधियों में भाग ले रहे हैं। प्रधानाचार्या रेखा गोयल भागी ने बताया कि पढ़ाई के साथ-साथ शारीरिक रूप से स्वस्थ होना भी आवश्यक है। विद्यार्थी इन गतिविधियों में भाग लेकर अपनी बौद्धिक और शारीरिक क्षमताओं का प्रदर्शन करने का अवसर मिल रहा है। विद्यालय के चेयरमैन अनिल गुप्ता व मैंनेजर डॉ. विकास कोहली ने इस शिविर की सराहना करते हुए विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं।
ambala coverage news केपीएके महाविद्यालय में सात दिवसीय निशुल्क तन्दरूस्ती शिविर का आयोजन
