अम्बाला कवरेज @ अम्बाला – शहीद ए आज़म भगत सिंह , राजगुरु और सुखदेव के शहीदी दिवस पर आज देशभर भर में लोग उन्हें नमन कर उनके बलिदान को याद कर रहे है।शहीदों के बलिदान के सामने आज हर कोई नतमस्तक है। इसी सन्दर्भ में आज अंबाला शहर में बने शहीद भगत सिंह चौक पर परिवहन एवं महिला बाल विकास मंत्री असीम गोयल भी शहीद भगत सिंह,राजगुरु और सुखदेव की प्रतिमा के समक्ष नतमस्तक हुए। मंत्री असीम गोयल ने शहीद भगत सिंह , राजगुरु और सुखदेव की प्रतिमा को पुष्प अर्पित किए और नमन किया।ambala coverage newsशहीद ए आजम भगत सिंह युवाओं के रोल मॉडल – राज्यमंत्री असीम गोयलambala coverage 22 march 2024
शहीदी दिवस के मौके पर परिवहन मंत्री असीम गोयल ने बताया कि शहीद भगत सिंह , राजगुरु और सुखदेव आज हर युवा के रोल मॉडल हैं। जिस तरह शहीदों ने छोटी उम्र में देश के लिए शहीदी दी यह प्रेरणादायक है। परिवहन मंत्री असीम गोयल ने कहा कि आज युवाओं को किसी अन्य को अपना रोल मॉडल बनाने की जरूरत नहीं, क्योंकि शहीद भगत के जीवन में देशभक्ति, बलिदान , त्याग सब है। असीम गोयल ने कहा कि आज अगर हम आज़ादी का आनन्द ले रहे हैं खुली हवा में सांस ले रहे हैं तो यह शहीदों के बलिदान की ही देन है। हम सभी को उनके बलिदान को याद रखते हुए देश की सेवा में तत्पर रहना चाहिए। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष राम चंद्र सैनी, सुंदर ढींगरा, पूर्व मेयर रमेश मल, पार्षद हितेश जैन, पार्षद अर्चना छिब्बर, राजीव अग्रवाल, रविंद्र गुप्ता, अनिल गुप्ता, अर्पित, धनंजय अग्रवाल व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।ambala coverage newsशहीद ए आजम भगत सिंह युवाओं के रोल मॉडल – राज्यमंत्री असीम गोयलambala coverage 22 march 2024