अमित कुमार
अंबाला कवरेज @ यमुनानगर। डीएवी गर्ल्स कॉलेज के इंक्यूबेशनन स्किल डवलेपमेंट व इंप्लॉइमेंट जनरेशन सेल की ओर से छात्राओं को एक महीने के स्किल कोर्स करवाए गए। जिसके तहत फाइन आर्ट विभाग ने स्कैचिंग एंड पेंटिंग, जनसंचार विभाग ने रेडियो जॉकी एंड न्यूज एकरिंग, अंग्रेजी विभाग ने कम्यूनिकेशन स्किल व पर्सनलिटी डवलेपमेंट, योग विभाग ने सूर्य नमस्कार, रूप सज्जा विभाग ने सेल्फ ग्रुमिंग, कंप्यूटर साइंस विभाग ने डिजिटल बिल्डर्स वेब डवलेपमेंट फंडामेंटल, वर्क स्मार्टर विद माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस तथा फैशन डिजाइनिंग विभाग ने छात्राओं में ट्रेडिशनल आर्ट की स्किल डवलेप की। कॉलेज की कार्यवाह प्रिंसिपल डॉ सुरिंद्र कौर व इंक्यूबेशनन स्किल डवलेपमेंट व इंप्लॉइमेंट जनरेशन सेल की कनवीनर डॉ अनीता मोदगिल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। डॉ सुरिंद्र कौर ने कहा कि विभिन्न कोर्सिज के जरिए छात्राओं को स्किल डवलेपमेंट करने का मौका मिला है। उन्होंने छात्राओं से आह्वान किया कि वे एक स्किल सीखने के बाद स्वयं को दूसरी स्किल सीखने के लिए भी तैयार करें। जीवन में कोई भी स्किल हमें बुलंदियों पर ले जा सकती है।
विभिन्न स्किल सीखने के बाद छात्राओं ने डेमो भी दिए। रेडियो जॉकी एवं एंकरिंग कोर्स करने के उपरांत रूप सज्जा विभाग की छात्रा मृदुल ने प्रोफेशन न्यूज एंकर की तरह समाचार वाचन किया। फैशन डिजाइनिंग कोर्स के उपरांत अंग्रेजी ऑनर्स की छात्रा वंशिका ने डिजाइनदार वस्त्रों की प्रदर्शिनी लगाई। योग के विद्यार्थियों ने सूर्य नमस्कार करके दिखाया। साथ हवन करने की विधि का भी डेमो दिया। पारूल ने फाइन आर्ट कोर्स के दौरान बनाई गई अपनी पेंटिंग का प्रदर्शन किया। नवनीत व सिमरन ने वेब डवलेपमेंट कोर्स के उपरांत अपनी फूड बेस्ड वेबसाइट का डेमो दिया। अलका व टीम ने एमएस वर्ड, एक्ससेल व पीपीटी की जानकारी दी। रूप सज्जा कोर्स करने के उपरांत नवनीत, कीर्ति, कशिश, नैंसी, जसनप्रीत, रमनजोत व मनदीप ने पार्टी मेकअप, हेड मसाज, थ्रेडिंग का डेमो प्रस्तुत किया। सभी छात्राओं को सर्टिफिकेट भी प्रदान किए गए। कार्यक्रम के सफल आयेाजन में को-कनवीनर डॉ नताशा बजाज ने सहयोग दिया।
edited by alka rajput