अमित कुमार
अंबाला कवरेज @ अंबाला। एसडीएम अंबाला शहर दर्शन कुमार ने कहा कि समाधान शिविर मे आने वाले हर व्यक्ति की समस्या को गम्भीरता से लिया जाएं और भरसर प्रयास रहें कि उनकी समस्याओं का मौके पर ही निपटान किया जाएं। एसडीएम मंगलवार को डीसी कार्यालय मे आयोजित समाधान शिविर की अध्यक्षता कर रहें थे। उन्होंने समाधान शिविर मे आमजन की समस्याएं सुनने के साथ-साथ शिविर मे बैठे अधिकारियों को लोगों की समस्याओं के त्वरित समाधान को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि समाधान शिविर हरियाणा सरकार द्वारा निर्देशित आम नागरिकों की समस्याओं का जल्द समाधान करने के उदेश्य से जिलें भर मे आयोजित किए जा रहे है। यह समाधान शिविर अंबाला मे जिलास्तर पर डीसी कार्यालय व उपमण्डल स्तर पर सम्बंधित एसडीएम कार्यालय मे आयोजित किए जा रहे है। उन्होंने यह भी कहा कि इन समाधान शिविरो मे आएं लोगों की समस्याओं की सुनवाई उच्च अधिकारी द्वारा की जाती है और समाधान शिविर मे एक छत के नीचे बैठे विभिन्न विभागों के अधिकारियों से उनकी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधान पर किया जाता है। यहा बता दें कि मंगलवार को समाधान शिविर मे 2 शिकायतें प्राप्त हुई जिनका मौके पर ही निपटान किया गया। इस मौके पर नगराधीश अभिषेक गर्ग, डीएसपी रमेश कुमार, जेई पीडब्लयूडी विशाल जुबनैल, समाज कल्याण विभाग से इनवेसटीगेटर अवतार सिंह, के साथ-साथ विभिन्न विभागों के अधिकारीगण एवं कर्मचारी व अन्य मौजूद रहें।
ambala coverage news : आपकी समस्या का समाधान बस एक कदम दूर! जानिए कैसे ?
