ambala coverage news आपकी समस्याओं का समाधान अब एक ही जगह! अंबाला में समाधान शिविरों के जरिए सरकार की योजनाओं का लाभ उठाएं

अमित कुमार
अंबाला कवरेज @ अंबाला। नगराधीश अभिषेक गर्ग ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के आदेशानुसार एवं उपायुक्त अजय ंिसंह तोमर के मार्गदर्शन मे आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान करने के उदेश्य से जिलें मे निरंतर समाधान शिविर आयोजित किए जा रहें है, जहां विभिन्न विभागों के अधिकारी एक छत के नीचे बैठ कर लोगो की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान करते है। नगराधीश अभिषेक गर्ग वीरवार को उपायुक्त कार्यालय के सभागार मे आयोजित समाधान शिविर की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने समाधान शिविर मे आएं लोगों की समस्याएं सुनी और मौके पर ही उनका समाधान करवाया। इस दौरान उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा- निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि समाधान शिविर लगाने का मुख्य उदेश्य यही है कि लोगो को सरकार की योजना- परियोजनाओं का लाभ सुगमता से मिलें। उनकी समस्याओं का समाधान एक ही जगह पर मौके पर किया जा सकें। सभी अधिकारी एवं कर्मचारी अपनी-अपनी डयूटी का निर्वहन कर्मठता से करें ताकि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओ का लाभ हर पात्र व्यक्ति को मिल सकें। यहां बता दें कि समाधान शिविर मे कुल 4 शिकायतें प्राप्त हुई जिनका नगराधीश द्वारा मौके पर ही निपटान करवां दिया गया। समाधान शिविर जिलास्तर पर डीसी कार्यालय व उपमण्डल स्तर पर एसडीएम कार्यालय मे प्रत्येक कार्य दिवस मे सुबह 10 बजें से दोपहर 12 बजें तक आयोजित किए जा रहें है।   इस मौके पर डीएसपी सुरेश कुमार, जिला समाज कल्याण विभाग से अवतार सिंह, नगर निगम से शेरसिंह, क्रीड विभाग से डिम्पल, जिला खादय एवं आपूर्ति के साथ-साथ अन्य विभागो के अधिकारीगण मौजूद रहें।

ambala coverage news अंबाला में सड़क सुरक्षा को लेकर बड़ा कदम! 1860 भारी वाहनों के चालान, क्या आप भी नियमों का पालन कर रहे हैं?

Leave a Comment

और पढ़ें