ambala coverage news : अवैध कॉलोनियों के खिलाफ जिला नगर योजनाकार अम्बाला की सख्त कार्यवाही

अमित कुमार
अंबाला कवरेज @ अंबाला। जिला नगर योजनाकार अम्बाला के दस्ते द्वारा अर्बन एरिया बराड़ा के गंाव मुलाना, तहसील बराड़ा, जिला अम्बाला में लगभग 7 एकड़ (खसरा न0 कॉलोनी-1-91//7, 8, 14, 26/1, 26/2 एमआईएन 26/2 एमआईएन कॉलोनी-2-101//13/1/1, 13/1/2, 13/2, 18/1/1, 18/1/2, कॉलोनी-3-100//16/2, 17/2, 24, 25/1, 105//4/2) में अवैध रूप से विकसित की जा रही तीन अवैध कालोनियों में बनी सडक़ों के जाल को पूर्णतया धवस्त कर दिया गया।  मौके पर जिला नगर योजनाकार – रोहित चैहान (डयूटी मैजिस्ट्रेट), रविन्द्र कुमार (क्षेत्रानवेशक), अभिषेक कौशिक (कनिष्ठ अभियन्ता) व भारी पुलिस दल के साथ उपस्थित थे। मौके पर उपस्थित जिला नगर योजनाकार रोहित चौहान ने आमजन से अपील की है कि भूमालिक/प्रोपट्री डीलर में कॉलोनी के रेगुलर होने का झांसा देकर प्लाट बेच रहे हैं। अत: सभी को सूचित किया जाता है कि इस प्रकार से किसी भी झांसे में ना आएं तथा इन अवैध कालोनियों में प्लाट न खरीदने तथा किसी भी प्रकार का निर्माण न करने के प्रति चेताया तथा बताया कि ऐसी अवैध कालोनियों/अवैध निर्माणों के खिलाफ आगे भी विभागीय कार्यवाही जारी रहेगी।

ambala coverage news : मंडलायुक्त अंशज सिंह ने बुधवार को उपायुक्त कार्यालय अम्बाला के सभागार में सीएम विंडो, जनसंवाद, समाधान शिविर विषयों पर समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए

Leave a Comment

और पढ़ें