अमित कुमार
अंबाला कवरेज @ अंबाला। सनातन धर्म कॉलेज, अंबाला छावनी की छात्राओं ने 23 अप्रैल 2025 को एम.डी.एस.डी. कॉलेज, अंबाला शहर में आयोजित अंतरमहाविद्यालयीय भाषण एवं कविता-पाठ प्रतियोगिता में भाग लिया और अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया। प्रतियोगिता में भाषण श्रेणी में महाविद्यालय ने ओवरऑल ट्रॉफी प्राप्त की, जबकि कविता-पाठ में द्वितीय पुरस्कार अर्जित किया। भाषण प्रतियोगिता में बी.कॉम. द्वितीय वर्ष की छात्रा हिताक्षी तथा एम.ए. (अंग्रेज़ी) की छात्रा तनुश्री ने अपने प्रभावशाली विचारों, स्पष्ट अभिव्यक्ति और आत्मविश्वासपूर्ण प्रस्तुति से निर्णायक मंडल का मन मोहा। उनके संयुक्त प्रयासों से कॉलेज को ओवरऑल ट्रॉफी प्राप्त हुई। कविता-पाठ प्रतियोगिता में बी.ए. तृतीय वर्ष (राजनीति विज्ञान ऑनर्स) की छात्रा अंजलि पंवार ने भावपूर्ण प्रस्तुति देते हुए द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसी वर्ग की छात्रा अंजलि जैन ने भी बेहतरीन प्रस्तुति दी, जिसकी सराहना की गई। कॉलेज की प्राचार्या डॉ. अलका शर्मा ने सभी प्रतिभागी छात्राओं को बधाई देते हुए कहा, “यह उपलब्धि छात्राओं की मेहनत, उनकी अभिव्यक्ति-क्षमता और शिक्षकों के मार्गदर्शन का परिणाम है। हमारी छात्राएं न केवल शिक्षात्मक स्तर पर, बल्कि साहित्यिक एवं सांस्कृतिक मंचों पर भी लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रही हैं।” उन्होंने यह भी कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों को आत्मविश्वास, रचनात्मकता और सार्वजनिक मंच पर अभिव्यक्ति के अवसर प्रदान करती हैं, जो उनके व्यक्तित्व विकास में सहायक होती हैं महाविद्यालय परिवार ने इन उपलब्धियों पर गर्व व्यक्त करते हुए विजयी छात्राओं को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं
ambala coverage news : भाषण एवं कविता-पाठ प्रतियोगिता में छात्राओं ने बटोरी प्रशंसा, ओवरऑल ट्रॉफी पर किया कब्ज़ा
