अमित कुमार
अंबाला कवरेज@ अंबाला। देव समाज कॉलेज फॉर गर्ल्स अंबाला शहर के विद्यार्थियों ने कंप्यूटर विभाग और सियारा टेकविजन संस्थान द्वारा 3 महीने का ग्राफिक डिजाइनिंग शॉर्ट टर्म कोर्स पूरा किया । जिसमें 13 छात्राओं + 1 असिस्टेंट प्रोफेसर कीर्ति गुप्ता ने भाग लिया। जिसमें 5 छात्राओं ने अ ग्रेड (प्रतीक्षा, पलक, नमन, प्रीत, वंशिका) और अन्य ने इ ग्रेड प्राप्त किया। अ ग्रेड के छात्राओं को सियारा टेकविजन संस्थान के निर्देशक द्वारा पुरस्कार दिया गया। जिसमें असिस्टेंट प्रोफेसर कीर्ति गुप्ता ने भी इस कोर्स में भाग लिया और अ ग्रेड प्राप्त किया। प्राचार्य मुक्ता अरोड़ा ने सियार टैक्वीजन संस्थान के निर्देशक का बहुत आभार प्रकट किया और बच्चों को भी उनके उज्जवल भविष्य के लिए प्रेरित किया। इस शॉर्ट टर्म कोर्स का संयोजन कंप्यूटर विभाग की प्रोफेसर कीर्ति गुप्ता की देखरेख में हुआ।
ambala coverage news : देव समाज कॉलेज की छात्राओं ने ग्राफिक डिजाइनिंग कोर्स में हासिल की सफलता, कौन बनीं टॉपर्स?
