ambala coverage news : देव समाज कॉलेज की छात्राओं ने बी.कॉम द्वितीय सेमेस्टर में शानदार प्रदर्शन किया

अमित कुमार
अंबाला कवरेज @ अंबाला। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय द्वारा घोषित बी.कॉम द्वितीय सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम में देव समाज कॉलेज की छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। प्राचार्या मुक्ता अरोड़ा ने कॉमर्स विभागाध्यक्ष प्रो. नीतिका बजाज के साथ सभी शिक्षिकाओं एवं छात्राओं को इस शानदार सफलता के लिए हार्दिक बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
परीक्षा परिणाम इस प्रकार रहा:
वर्षा ने 495/600 अंकों (82.5%) के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया।
ईशा ने 491/600 अंकों (81.83%) के साथ द्वितीय स्थान हासिल किया।
जन्नत ने 460/600 अंकों (76.67%) के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया।
उल्लेखनीय है कि कॉलेज का कुल परीक्षा परिणाम 100% रहा। छात्राओं ने न केवल शैक्षणिक क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, बल्कि विभिन्न सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों में भी भाग लेकर कॉलेज की प्रतिष्ठा बढ़ाई।

ambala coverage news : हिमाचल में खालिस्तानी गतिविधियों का खतरा: एटीएफआई ने उठाया बड़ा सवाल!”

Leave a Comment

और पढ़ें