ambala coverage news : एम एम इंस्टीट्यूट ऑफ़ नर्सिंग की छात्राओं ने गर्भावस्था के मामूली विकारों पर प्रस्तुत की लघु नाटिका!

अमित कुमार
अंबाला कवरेज @अंबाला । मुलाना ,एम एम इंस्टीट्यूट ऑफ़ नर्सिंग के बी एस सी नर्सिंग तृतीय वर्ष की छात्राओं ने गर्भावस्था के मामूली विकार के संबंध में जागरूकता बढ़ाने के लिए लघु नाटिका प्रस्तुत की। उन्होंने गर्भावस्था में होने वाले मामूली विकारों को बड़े ही अच्छी तरह से दर्शाया ।बताया की गर्भवति महिलाओं में आने बाले कुछ उतार चढाव (या शुरुआती लक्षणों) से उनको अवगात या फिर परिचित कराये और उनके इस सफर को खुशहाल बनाये। इस प्रोग्राम का आयोजन प्रधानाचार्य डॉक्टर उमा जी डीवर(प्रिंसिपल) मिस मनप्रीत कौर (एसोसिएट प्रोफेसर)मिस रिचा (नर्सिंग ट्यूटर) की देख रेख में हुआ और बी एस सी नर्सिंग तीसरे वर्ष की छात्राओं ने प्रेगनेंसी में होने वाले मामूली विकारो के बारे में और उनके प्रबंधन के बारे में जागरूक किया।

ambala coverage news : सोहन लाल डी.ए. वी. शिक्षा महाविद्यालय में प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट सेल द्वारा कैंपस इंटरव्यू का किया आयोजन

Leave a Comment

और पढ़ें