अमित कुमार
अंबाला कवरेज @ अंबाला। सनातन धर्म कॉलेज के करियर गाइडेंस एवं प्लेसमेंट सेल ने आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल कंपनी के साथ एक प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन 16 अप्रैल को किया था इस ड्राइव में उपस्थित विद्यार्थियों का कंपनी द्वारा साक्षात्कार लिया गया,हर्ष का विषय है कि जिसमें से चार विद्यार्थियों का चयन कंपनी द्वारा आज 22अप्रैल 2025 को किया गया। चयनित विद्यार्थियों के नाम इस प्रकार हैं: मनीष्का – बी.कॉम एडेड तृतीय वर्ष, अक्षत सैनी – बी.कॉम एडेड तृतीय वर्ष, नंदिनी – बी.कॉम एडेड तृतीय वर्ष, निखिल – बी.कॉम एस.एफ तृतीय वर्ष | इसके अतिरिक्त, रिया ओहरी बी.कॉम एडेड द्वितीय वर्ष की एक छात्रा का चयन “पूर्णथा” में इंटर्नशिप के लिए किया गया है। पूर्णथा एक शैक्षणिक संस्था है, जो क्षेत्रीय भाषाओं में उद्यमिता, वित्तीय साक्षरता एवं नेतृत्व पर आधारित विशेष पाठ्यक्रम प्रदान करती है। इंटर्नशिप कोऑर्डिनेटर प्रोफ़ेसर कवलिन भरेज ने चयनित छात्रा को बधाई दी। प्राचार्या डॉ. अल्का शर्मा ने चयनित सभी विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। डॉ. छवि किरण संयोजक, करियर गाइडेंस एवं प्लेसमेंट सेल ने भी विद्यार्थियों को उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं दीं।
अंबाला कवरेज @ अंबाला। सनातन धर्म कॉलेज के करियर गाइडेंस एवं प्लेसमेंट सेल ने आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल कंपनी के साथ एक प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन 16 अप्रैल को किया था इस ड्राइव में उपस्थित विद्यार्थियों का कंपनी द्वारा साक्षात्कार लिया गया,हर्ष का विषय है कि जिसमें से चार विद्यार्थियों का चयन कंपनी द्वारा आज 22अप्रैल 2025 को किया गया। चयनित विद्यार्थियों के नाम इस प्रकार हैं: मनीष्का – बी.कॉम एडेड तृतीय वर्ष, अक्षत सैनी – बी.कॉम एडेड तृतीय वर्ष, नंदिनी – बी.कॉम एडेड तृतीय वर्ष, निखिल – बी.कॉम एस.एफ तृतीय वर्ष | इसके अतिरिक्त, रिया ओहरी बी.कॉम एडेड द्वितीय वर्ष की एक छात्रा का चयन “पूर्णथा” में इंटर्नशिप के लिए किया गया है। पूर्णथा एक शैक्षणिक संस्था है, जो क्षेत्रीय भाषाओं में उद्यमिता, वित्तीय साक्षरता एवं नेतृत्व पर आधारित विशेष पाठ्यक्रम प्रदान करती है। इंटर्नशिप कोऑर्डिनेटर प्रोफ़ेसर कवलिन भरेज ने चयनित छात्रा को बधाई दी। प्राचार्या डॉ. अल्का शर्मा ने चयनित सभी विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। डॉ. छवि किरण संयोजक, करियर गाइडेंस एवं प्लेसमेंट सेल ने भी विद्यार्थियों को उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं दीं।
edited by alka rajput