अमित कुमार
अंबाला कवरेज @ अंबाला। पिपरियात के बारहवीं कक्षा में तनेजा पब्लिक स्कूल का परिणाम शानदार रहा। स्कूल के मेडिकल में विदित धरा कश्यप, नॉन मेडिकल में हिमांशी, कॉमर्स में हसप्रीत कौर, आर्ट्स में नजर ने स्कूल में पहला स्थान पाया। विदित धर्य ने 94.6 प्रतिशत, दृष्टि ने 93 प्रतिशत, सुमित सिंह ने 91.2 प्रतिशत, हसप्रीत कौर ने 89.2 प्रतिशत प्राप्त किये। स्कूल के बच्चों ने खुशी एकता की और अपने टीचर्स का आशीर्वाद प्राप्त किया। फ़ोरिआ अरुण गोयल ने सभी छात्रों के भविष्य की कामना की और बधाई दी। स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष तिलक राज तनेजा ने शानदार परिणाम आने की खुशी में सभी को बधाई दी और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
ambala coverage news : डीएवी सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल में हुई इंटर हाउस वॉलीबॉल प्रतियोगिता