अमित कुमार
अंबाला कवरेज @ अंबाला। जीएमएन कॉलेज, अंबाला कैंट मे एमबीए विभाग एवं कंप्यूटर साइंस विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित तकनीकी एवं नवाचार आधारित मेगा इवेंट ‘टेक स्पार्क 25’ का आयोजन 22 अप्रैल को कॉलेज परिसर में अत्यंत उत्साह एवं सफलता के साथ संपन्न हुआ। इस मेगा इवेंट में तकनीकी प्रतिस्पर्धाओं के साथ-साथ सामाजिक चेतना, नवाचार और नेतृत्व को भी प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में नव चेतना मंच, करनाल के संस्थापक व अध्यक्ष, समाजसेवी और शिक्षाविद श्री एस.पी. चौहान जी ने शिरकत की।श्री चौहान जी ने नव चेतना मंच’ की स्थापना वर्ष 2006 में करनाल की 90 सामाजिक संस्थाओं को एक मंच पर लाकर शिक्षा, स्वास्थ्य, सामाजिक समरसता और नशा मुक्ति जैसे विषयों पर समर्पित कार्य करने के उद्देश्य से की थी। नव चेतना मंच द्वारा समय-समय पर राज्य स्तरीय नशा मुक्ति अभियान तथा अन्य सामाजिक गतिविधियाँ भी चलाई गईं।
इनके उत्कृष्ट योगदान को देखते हुए वर्ष 2016 में तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर जी ने उन्हें विशेष रूप से सम्मानित किया। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा: “नवाचार और तकनीक के इस युग में यदि हम अपने सामाजिक दायित्व को नहीं समझेंगे, तो हमारी शिक्षा अधूरी रह जाएगी। विद्यार्थियों को चाहिए कि वे समाज की समस्याओं को समझें और तकनीक को उसका समाधान बनाने में योगदान दें।”कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में अमीतोज सिंह जी ने शिरकत की ,जो कि ङयूपल आईटी सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा: आपका आज का ज्ञान, कल की दुनिया को बदलेगा। तकनीक एक औज़ार है, लेकिन यदि उसमें नैतिकता, सेवा और संवेदना न हो, तो वह अधूरी है।”
कार्यक्रम में विभिन्न प्रतिस्पर्धाएं आयोजित की गईं, जिनमें छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया:माइंङ मैश (टेक्निकल क्विज)- वेबविवर(वेब डिज़ाइनिंग प्रतियोगिता),डीजी रंग(डिजिटल पोस्टर/ग्राफिक डिज़ाइनिंग),पिक्सल्स आफ रिस्पांसिबिलिटी (डिजिटल सामाजिक प्रस्तुति) ,रोबो रिदम(रोबोटिक्स शो टेक मॉडल एग्जिबिशन ,घोस्ट बोर्डिंग (वर्चुअल रियलिटी शोकेस), ऐड मैड शो(विज्ञापन प्रस्तुति) ,शार्क टैंक (स्टार्टअप आइडिया पिचिंग – जूरी: डॉ. भारती विज, डॉ. अमिता, डॉ. रवनीत कौर),(कैनवस पोस्टर प्रतियोगिता – जज: डॉ. उपेन्द्र कौर), (रंगोली प्रतियोगिता – आशीष जौली व डॉ मनजीत कौर )आईटी विभाग की विजेता टीम को उनकी शानदार प्रस्तुति के लिए ट्रॉफी और नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
कॉलेज प्राचार्य का समापन संबोधन:
कॉलेज के प्राचार्य डॉ. रोहित दत्त ने कहा: टेक स्पार्क 25’ न केवल तकनीकी प्रदर्शन का मंच था, बल्कि यह समाज की सेवा के लिए छात्रों को प्रेरित करने वाला एक आंदोलन रहा। हमारे छात्र भविष्य के इनोवेटर हैं, और उनका उत्साह देखने लायक था। मैं आयोजन टीम को इस उत्कृष्ट आयोजन के लिए हृदय से बधाई देता हूँ।”
इस कार्यक्रम के आयोजन में श्री श्याम रहेजा संयोजक रहे तो वही डॉ प्रबलीन कौर सह संयोजक रही। –
कुछ इस प्रकार रहे प्रतियोगिता के परिणाम:
ओवरऑल ट्रॉफी जीएमएन कॉलेज के नाम रही तो वहीं गवर्नमेंट कॉलेज अंबाला कैंट दूसरे स्थान पर रहा तीसरे स्थान पर एस कॉलेज अंबाला कैंट रहा कॉलेज प्राचार्य डॉ रोहित दत्त ने सभी विजेता प्रतिभागियों को उनकी जीत के लिए बधाई दी।
ambala coverage news :मानसून से पहले तीन चरणों में होगी नालों की सफाई, कुत्तों की होगी नसबंदी
edited by alka rajput