अमित कुमार
अंबाला कवरेज @ यमुनानगर। नगर निगम के हर वार्ड की सफाई व्यवस्था बेहतर हो। हर वार्ड चकाचक, सुंदर व साफ हो, इसके लिए जल्द नगर निगम द्वारा पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया जाएगा। प्रोजेक्ट के तहत निगम द्वारा प्रत्येक वार्ड में पायलट प्रोजेक्ट शुरू कर वहां की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त बनाया जाएगा। पूरे वार्ड में सभी सफाई कर्मचारी मिलकर वार्ड को सुंदर बनाने का काम करेंगे। यह निर्णय मंगलवार को मेयर सुमन बहमनी की अध्यक्षता में कन्हैया चौक स्थित निगम कार्यालय में आयोजित बैठक में लिया गया। सफाई व्यवस्था बेहतर बनाने को लेकर मेयर सुमन बहमनी ने सफाई शाखा के अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए। बैठक में एक से सात वार्ड तक की सफाई व्यवस्था, नालों की सफाई, नाइट स्वीपिंग, डोर टू डोर कचरा उठान, दड़वा डेयरी कॉम्प्लेक्स में पानी की निकासी, विशेष स्वच्छता अभियान समेत विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। नगर निगम के सफाई तंत्र को और अधिक प्रभावशाली बनाने पर भी विस्तार से चर्चा हुई।मेयर सुमन बहमनी ने बैठक में सबसे पहले व्यावसायिक क्षेत्रों, बाजारों में नाइट स्वीपिंग (रात्रिकालीन सफाई) की व्यवस्था पर चर्चा हुई। इन क्षेत्रों में अभी डोर टू डोर कचरा उठान की व्यवस्था है। जल्द ही यहां नाइट स्वीपिंग की भी व्यवस्था करने के भी मेयर ने अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में सफाई व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के लिए पायलट प्रोजेक्ट चलाने पर विस्तार से चर्चा हुई। इस प्रोजेक्ट के तहत चुने गए पूरे वार्ड में सफाई कर्मचारियों के साथ स्वच्छ और सुंदर बनाया जाएगा। पहले यह प्रोजेक्ट दो वार्डाें में चलाया जाएगा। यदि यह प्रयोग सफल रहता है तो इसे सभी वार्डाें में विस्तार दिया जाएगा।
इस दौरान दड़वा डेयरी कॉम्प्लेक्स क्षेत्र में जल निकासी की गंभीर समस्या पर चर्चा की गई। मेयर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि पानी की निकासी के लिए प्रभावी और स्थायी समाधान तुरंत सुनिश्चित किया जाए, ताकि क्षेत्रवासियों को राहत मिल सके। साथ ही एक से लेकर सात वार्डों तक की सफाई व्यवस्था की गहन समीक्षा की गई और सभी आवश्यक सुधारों पर विस्तृत बिंदु वार चर्चा की गई। बैठक में शहर में बढ़ती आवारा पशुओं की समस्या भी प्रमुख विषय रही। इस मुद्दे पर भी कार्ययोजना तैयार करने की बात कही गई, ताकि सड़कों पर सुरक्षा और स्वच्छता दोनों सुनिश्चित की जा सके। सीएसआई हरजीत सिंह ने बताया कि निगम द्वारा बेसहारा पशुओं को पकड़ने का अभियान चलाया जा रहा है। दोनों जोन में अब तक 990 से अधिक लावारिस पशु पकड़कर गौशाला पहुंचाए है। मेयर सुमन बहमनी ने कहा कि स्वच्छता में शहर को हरियाणा में नंबर वन बनाना है। यह तभी संभव है जब हम सब मिलकर ईमानदारी और जिम्मेदारी से कार्य करें। अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में गंभीरता से काम करें और जो भी नागरिकों से शिकायत प्राप्त हो, उस पर तुरंत कार्रवाई की जाए। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि फील्ड में जाकर कार्यों की निगरानी करें और आमजन के बीच रहकर समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करें। स्वच्छता के साथ ही नागरिकों की संतुष्टि हमारी पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। मौके पर सीएसआई हरजीत सिंह, अमित कांबोज, सचिन कांबोज व अन्य सफाई निरीक्षक मौजूद रहें।