ambala coverage news : हरियाणा के पावन श्रद्धास्थल की अनकही कहानी: डॉ. प्रदीप शर्मा की नवीनतम पुस्तक

अमित कुमार
अंबाला कवरेज @ अंबाला। एस ए जैन कॉलेज के पूर्व प्राचार्य एवं हरियाणा की संस्कृति एवं इतिहास पर विगत कई दशकों से कलम चलाने वाले डॉ. प्रदीप शर्मा ‘ स्नेही ‘ ने हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष श्री हरविंदर कल्याण को हरियाणा के सर्वधर्म तीर्थों पर लिखी हरियाणा की पहली और अपनी नवीनतम पुस्तक, ‘ हरियाणा के पावन श्रद्धास्थल ‘ चंडीगढ़ में उनके आवास पर भेंट की। हरियाणा के हिंदू, जैन, बौद्ध, सिख, मुस्लिम व ईसाई श्रद्धास्थलों की महत्वपूर्ण जानकारी से परिपूर्ण इस पुस्तक को लिखने में डॉ. ‘स्नेही ‘ के दो वर्ष तक निरंतर किए गए महनीय प्रयास की हरविंदर कल्याण जी ने मुक्तकंठ से प्रशंसा की और उन्हें बधाई दी ।इस अवसर पर हरियाणा सेवानिवृत्त प्राचार्य एवं शिक्षक फेडरेशन के अध्यक्ष डॉ. दिलेराम चौधरी, अम्बाला इकाई के अध्यक्ष प्रोफेसर एस एम अरोड़ा एवं कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के पूर्व कुलसचिव डॉ. कृष्ण चंद्र रल्हन भी उपस्थित थे ।

ambala coverage news : भगवान परशुराम मंदिर में अखण्ड पाठ: जानें क्या है इसका महत्व और उद्देश्य!

Leave a Comment

और पढ़ें