अमित कुमार
अंबाला कवरेज@ अंबाला। रक्तसेवक परिवार सोसाइटी अंबाला’ के रक्त सेवकों पंकज शर्मा अंबाला शहर और विकास गहलोत अंबाला छावनी ने एम. एम. हॉस्पिटल, सद्दोपुर में इमरजेंसी के पेशेंट राजेश कपूर के लिए अपना एक – एक यूनिट ब्लड डोनेट किया। राजेश कपूर को खून की बेहद कमी थी, और उनका तत्काल आॅपरेशन किया जाना है। पंकज शर्मा ने कहा कि आज के समय में रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं, यह सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है। हम सभी को जीवन में रक्तदान करना चाहिए। रक्तदान के लिए सभी को बढ़-चढ़ कर आगे आना चाहिए। इसलिए हमें जब भी मौके मिले तो रक्तदान अवश्य करना चाहिए, क्योंकि रक्तदान से जरूरत पड़ने पर हम किसी दूसरे की जिंदगी को बचा सकते है।
ambala coverage news : रक्तदान से जुड़ी यह सच्ची कहानी आपको प्रेरित करेगी
