अमित कुमार
अंबाला कवरेज @ अंबाला । डेरा संत बाबा दलजीत सिंह बराड़ा में त्रिदिवसीय होला-मोहल्ला समागम 14 से 16 मार्च तक श्रद्धापूर्वक मनाया जाएगा। डेरे के संस्थापक संत बाबा दलजीत सिंह ने बताया कि समागम मनाने के लिए तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। इस बारे विस्तृत जानकारी देते हुए डेरा के प्रवक्ता अशोक खरबन्दा अम्बाला ने बताया कि शुक्रवार 14 मार्च को श्री अखंड पाठ साहिब रखे जाएंगे और 16 मार्च रविवार को प्रातः 8 बजे श्री अखंड पाठ साहिब के भोग के उपरांत निशान साहिब की सेवा होगी। प्रातः 9 से 2 बजे तक कीर्तन दरबार सजाए जाएंगे। जिसमें महान रागी जत्थे भाई लखविंदर सिंह (शाहबाद वाले) बीबी मनप्रीत कौर खालसा (दिल्ली वाले) बीबी कमल गिल (दिल्ली वाले) भाई तजिंदर सिंह जी (बराड़े वाले), बाबा दलजीत सिंह जी (बराडे वाले), ढाडी जत्था भाई सुखदेव सिंह बेली जी (रोपड़ वाले), भाई सुखजिंदर सिंह जी (चंडीगढ़ वाले) संगत को कथा, कीर्तन व गुरु इतिहास सुनाकर निहाल करेंगे। अशोक खरबन्दा ने यह भी बताया कि यह समागम डेरा बाबा दलजीत सिंह बराड़ा द्वारा पूर्ण सेवा व लगन से किया जा रहा है। इस डेरे की का महत्व दिनों दिन बढ़ रहा है। इस डेरे में आने से प्रेत-आत्माओं के सताए लोगों का इलाज करके उनको हमेशा के लिए उन प्रेत आत्माओं से छुटकारा दिलाते हैं। प्रतिदिन यह डेरा श्रद्धालुओं के आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है। इस बारे संत बाबा दलजीत सिंह ने बताया कि होली के अवसर पर गुरु का लंगर अटूट बरताया जाएगा।
ambala coverage news नॉर्थ चंडीगढ़ को हराकर जिला अंबाला की क्रिकेट टीम फाइनल में पहुंची