अमित कुमार
अंबाला कवरेज @ यमुनानगर, 6 मई- जिला की सभी अनाज मंडियों में गेहूं की खरीद सरकारी खरीद एजेंसियों द्वारा निर्धारित मानदंडों के अनुसार सुचारू रूप से 2,425 रुपये प्रति क्विंटल की जा रही है। चालू रबी सीजन के दौरान 5 मई तक जिला की विभिन्न अनाज मंडियों में कुल 3,03,955 मीट्रिक टन गेहूं की आवक हुई, जिसमें से खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा 1,12,069 मीट्रिक टन, हैफेड द्वारा 1,58,745 मीट्रिक टन व हरियाणा वेयर हाउस कारपोरेशन द्वारा 33,141 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है। उन्होंने सम्बंधित खरीद एजेंसियों को निर्देश दिए कि खरीदे गए गेहूं का उठान मंडियों से जल्द करवाएं।
यह जानकारी देते हुए उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने बताया कि चालू रबी सीजन में 5 मई 2025 तक जिला की बिलासपुर अनाज मंडी में 32,818 मीट्रिक टन गेहूं, छछरौली मंडी में 38,221 मीट्रिक टन गेहूं, गुमथला राव मंडी में 7,303 मीट्रिक टन गेहूं, जगाधरी मंडी में 44,419 मीट्रिक टन गेहूं, जठलाना मंडी में 5,168 मीट्रिक टन गेहूं, खारवन मंडी में 5,718 मीट्रिक टन गेहूं, प्रताप नगर मंडी में 46,759 मीट्रिक टन गेहूं, सरस्वती नगर में 41,592 मीट्रिक टन गेहूं, रादौर में 41,454 मीट्रिक टन गेहूं, रणजीतपुर मंडी में 11,573 मीट्रिक टन गेहूं, रसूलपुर मंडी में 8,751 मीट्रिक टन गेहूं, साढौरा मंडी में 19,892 मीट्रिक टन गेहूं तथा यमुनानगर मंडी में 287 मीट्रिक टन गेहूं, की आवक हुई जिसकी खरीद विभिन्न सरकारी खरीद एजेंसियों द्वारा की जा चुकी है।
उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए है कि अनाज मंडियों में पेयजल व्यवस्था, सफाई व शौचालय व्यवस्था, बिजली व्यवस्था आदि सुविधाओं का विशेष ध्यान रखें ताकि किसानों को अपनी गेहूं की उपज को बेचने में किसी प्रकार की दिक्कत न आएं। उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि मंडियों में सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध हों ताकि गेहूं खरीद से जुड़े आढ़तियों, मंडियों में मजदूरों व किसानों को सभी सुविधाएं मिलें।
अंबाला कवरेज @ यमुनानगर, 6 मई- जिला की सभी अनाज मंडियों में गेहूं की खरीद सरकारी खरीद एजेंसियों द्वारा निर्धारित मानदंडों के अनुसार सुचारू रूप से 2,425 रुपये प्रति क्विंटल की जा रही है। चालू रबी सीजन के दौरान 5 मई तक जिला की विभिन्न अनाज मंडियों में कुल 3,03,955 मीट्रिक टन गेहूं की आवक हुई, जिसमें से खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा 1,12,069 मीट्रिक टन, हैफेड द्वारा 1,58,745 मीट्रिक टन व हरियाणा वेयर हाउस कारपोरेशन द्वारा 33,141 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है। उन्होंने सम्बंधित खरीद एजेंसियों को निर्देश दिए कि खरीदे गए गेहूं का उठान मंडियों से जल्द करवाएं।
यह जानकारी देते हुए उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने बताया कि चालू रबी सीजन में 5 मई 2025 तक जिला की बिलासपुर अनाज मंडी में 32,818 मीट्रिक टन गेहूं, छछरौली मंडी में 38,221 मीट्रिक टन गेहूं, गुमथला राव मंडी में 7,303 मीट्रिक टन गेहूं, जगाधरी मंडी में 44,419 मीट्रिक टन गेहूं, जठलाना मंडी में 5,168 मीट्रिक टन गेहूं, खारवन मंडी में 5,718 मीट्रिक टन गेहूं, प्रताप नगर मंडी में 46,759 मीट्रिक टन गेहूं, सरस्वती नगर में 41,592 मीट्रिक टन गेहूं, रादौर में 41,454 मीट्रिक टन गेहूं, रणजीतपुर मंडी में 11,573 मीट्रिक टन गेहूं, रसूलपुर मंडी में 8,751 मीट्रिक टन गेहूं, साढौरा मंडी में 19,892 मीट्रिक टन गेहूं तथा यमुनानगर मंडी में 287 मीट्रिक टन गेहूं, की आवक हुई जिसकी खरीद विभिन्न सरकारी खरीद एजेंसियों द्वारा की जा चुकी है।
उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए है कि अनाज मंडियों में पेयजल व्यवस्था, सफाई व शौचालय व्यवस्था, बिजली व्यवस्था आदि सुविधाओं का विशेष ध्यान रखें ताकि किसानों को अपनी गेहूं की उपज को बेचने में किसी प्रकार की दिक्कत न आएं। उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि मंडियों में सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध हों ताकि गेहूं खरीद से जुड़े आढ़तियों, मंडियों में मजदूरों व किसानों को सभी सुविधाएं मिलें।