ambala coverage news : PKR जैन सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल, अंबाला में प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

अमित कुमार
अंबाला कवरेज @ अंबाला।  PKR Jain Sr. Sec. Public School, Ambala द्वारा दो दिवसीय “प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण” (Training of Trainers – ToT) कार्यक्रम का सफल आयोजन विद्यालय परिसर में किया गया। जिसमे पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ , पंचकुला और हिमाचल प्रदेश से लगभग 134  प्रशिक्षकों  ने  भाग लिया!कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षकों को आधुनिक शिक्षण विधियों, संवाद कौशल, और प्रशिक्षण तकनीकों में दक्ष बनाना था ताकि वे छात्रों के सर्वांगीण विकास में अधिक प्रभावी योगदान दे सकें। कार्यक्रम का शुभारम्भ नवकार  मंत्र से किया गया  तत्पश्चात मैनेजर श्री मनीष जैन,  सेक्रेट्री श्री अमन जैन एवं सभी सदस्यों  ने.पुष्प गुच्छ देकर Mr.Tarun Kumar (Dept.secretary and Head COE punchkula ,Mr.Inderjeet mittal ( Master trainer DoPT,Govt of India और Mr.Ajay Kumar Singhal(Resource person) को सम्मानित किया !  कार्यक्रम में आए अतिथियों के लिए बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुति एवं समूह गान ने सबका मन मोह लिया!  कार्यक्रम में उपस्थित विद्यालय की मैनेजिंग कमेटी के  प्रधान  श्री धर्मपाल जैन, श्री मनोज जैन ( vice president   श्री मनीष जैन ( मैनेजर),श्री अमन जैन (secretary,), श्री पंकज जैन ( cashier ), श्री अमित जैन (conviner),श्री कशिश जैन ( co conviner), श्री  अमृतलाल जैन श्री वीरेंद्र जैन (advisor) ने सभी का स्वागत किया l  सत्र में आए TOT टीम के विशेषज्ञ ने कार्यक्रम की पूर्ण जानकारी विस्तार पूर्वक दी एवं CEB( CAPACITY Building Programe) के अंर्तगत प्रशिक्षकों को प्रशिक्षित किया l
उन्होंने सत्र में कहा, “एक कुशल प्रशिक्षक न केवल ज्ञान का वाहक होता है, बल्कि वह छात्रों में सोचने, समझने और आगे बढ़ने की प्रेरणा भी जगाता है।” कार्यक्रम के दौरान शिक्षकों को प्रशिक्षण विशेषज्ञों द्वारा वयस्क शिक्षण सिद्धांत, प्रभावी प्रस्तुति कौशल, समूह गतिविधियों तथा मूल्यांकन तकनीकों पर व्यावहारिक सत्रों के माध्यम से मार्गदर्शन किया।  प्रधानाचार्य श्रीमती नीरू शर्मा ने सभी प्रशिक्षकों को बधाई दी और कहा कि इस तरह के कार्यक्रम विद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता को और ऊंचाइयों तक ले जाएंगे

Leave a Comment

और पढ़ें