अमित कुमार
अंबाला कवरेज @ अंबाला। हरियाणा पुलिस की ट्रिप मॉनिटरिंग सेवा, महिलाओं को डायल-112 से जोड़कर उनकी यात्रा को सुरक्षित करने में सक्षम बनाएगी। जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र सिंह भौरिया ने बताया कि इस सेवा का लाभ उठाने के लिए महिलाओं को 112 पर कॉल कर वेब आधारित फॉर्म के माध्यम से अपनी यात्रा का पंजीकरण करवाना होगा। पंजीकरण फॉर्म का लिंक आवेदक को एसएमएस के माध्यम से भेजा जाएगा। आवेदक को पंजीकरण फॉर्म में यात्रा विवरण के साथ-साथ आपातकालीन नंबर भी भरना होगा। यात्री की निगरानी हरियाणा डायल-112 द्वारा हर आधे घंटे के उपरांत आवेदक को कॉल करके की जाएगी। आपातकालीन स्थिति में आवश्यक सहायता के लिए निकटतम ईआरवी को भेजा जाएगा व यात्री द्वारा सांझा किए गए आपातकालीन नंबर पर भी संपर्क किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि सफर करते समय युवतियां व महिलाएं टैक्सी व अन्य साधन में बैठते ही अपने घर पर अपने परिचितों से मोबाइल कॉल पर बात करती हैं। लेकिन अब महिलाओं की ट्रिप को पुलिस भी मॉनिटर करेगी ताकि इस दौरान इनके साथ किसी भी प्रकार का कोई अपराध न हो। महिलाओं से अपील है कि वे अपनी यात्रा के दौरान पुलिस द्वारा दी जा रही ट्रिप मॉनिटरिंग सेवा का प्रयोग करे।
*पुलिस द्वारा दी जा रही महिला सुरक्षा को प्राथमिकता : पुलिस अधीक्षक पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिला पुलिस द्वारा महिला सुरक्षा को प्राथमिकता दी जा रही है। महिला सुरक्षा को लेकर संवेदनशील स्थानों, स्कूल/कॉलेज के आसपास पुलिस टीम द्वारा लगातार गश्त की जा रही तथा महिला पुलिस कर्मियों द्वारा निगरानी की जा रही है। पुलिस की महिला सुरक्षा समर्पित सेफ सिटी टीम महिलाओं और छात्राओं को उनके अधिकारों और सुरक्षा के प्रति लगातार जागरूक कर रही है। इसके साथ-साथ पब्लिक ट्रांसपोर्ट में भी निगरानी जारी है। इसी कड़ी में सेफ सिटी टीम की एएसआई नीलम ने आज GNG कॉलेज यमुनानगर में कॉलेज की छात्राओं को 112 एप डाउनलोड करवाया और ट्रिप मॉनिटरिंग सेवा के बारे में बताया।
ambala coverage news : सोशल मीडिया पर ना डालें आपत्तिजनक व भड़काऊ पोस्ट