अमित कुमार
अंबाला कवरेज @ अंबाला। एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य वीरवार को करनाल के सेक्टर-7 स्थित शहीद लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के निवास पर पहुँचे और उनके परिजनों से मुलाकात कर गहरा शोक व्यक्त किया। इस अवसर पर शांडिल्य ने शहीद की पत्नी हिमांशी, पिता राजेश कुमार, माता आशा देवी, दादा हवा सिंह, और ससुराल पक्ष के सुनील स्वामी व पूनम स्वामी व पारिवारिक सदस्यों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया। शांडिल्य ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि जो भी व्यक्ति शहीद विनय को शहीद करने वाले आतंकी का सिर लाकर देगा, उसे एक करोड़ रुपये की राशि फ्रंट की ओर से दी जाएगी।उन्होंने यह भी कहा कि शहीद के परिजनों की माँग को सरकार तुरंत माने और आतंकी के सिर को लाकर शहीद को सच्ची श्रद्धांजलि दे। उन्होंने हरियाणा सरकार से माँग की कि शहीद की पत्नी हिमांशी को नौसेना में नौकरी दी जाए और उनकी बहन सृष्टि नरवाल को हरियाणा सिविल सर्विस एचसीएस नियुक्त किया जाए। साथ ही शहीद परिवार को एक-एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता केंद्र और राज्य सरकारों से तत्काल प्रदान करने की मांग की।
ambala coverage news :मोबाइल पर एनीडेस्क ऐप से हो सकती है ठगी, रहे सावधान : एसपी सुरेंद्र सिंह भोरिया
वीरेश शांडिल्य ने कहा, बँटोगे तो काटोगे, क्योंकि आतंकियों ने जात नहीं धर्म पूछा अब एक होने की जरूरत है नहीं तो ऐसे ही सब मारे जायेंगे । उन्होंने देश के नागरिकों से आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होने और एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया की मुहिम से जुड़ने की अपील की। शांडिल्य ने केंद्र सरकार से यह भी माँग की कि कश्मीर में राष्ट्रपति शासन लगाया जाए और ओमर अब्दुल्ला की सरकार को तुरंत भंग किया जाए। उन्होंने कहा कि अब पाकिस्तान के खिलाफ निर्णायक युद्ध का समय आ गया है और पाकिस्तान पर कब्जा कर, पीओके, लाहौर, इस्लामाबाद और कराची में तिरंगा लहराया जाए।उन्होंने यह भी कहा कि जो आतंकी पकड़े जाएं उन्हें जिंदा जलाया जाए और जो मारे जाएं उन्हें सार्वजनिक रूप से मिट्टी का तेल डालकर जलाया जाए, ताकि आने वाली नस्लों को सबक मिले।” वीरेश शांडिल्य ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर स्वयं कश्मीर जाकर आतंकियों से लड़ने की इच्छा जताई है। उन्होंने कहा, “मेरा जन्म आतंकवाद के खात्मे के लिए हुआ है, सरकार मुझे जिम्मेवारों सौंपे, मैं पहलगाम जाकर दुश्मनों को ललकारूँगा। अंत में उन्होंने देश के सभी नागरिकों से अपील की कि अब समय आ गया है रण का — “अब रण होगा, रण भीषण होगा, पाकिस्तान को खत्म करने में फ्रंट सब कुछ अर्पण करेगा।”
ambala coverage news : महिलाओं की सुरक्षा को लेकर जिला पुलिस पूरी तरह से मुस्तैदl पुलिस अधीक्षक
edited by alka rajput