अमित कुमार
अंबाला कवरेज @ अंबाला । सनातन धर्म कॉलेज, अंबाला कैंट में मैनेजमेंट एसोसिएशन और कॉमर्स एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में “वेंचर विस्टा 2025” का भव्य आयोजन किया गया। इस वर्ष के आयोजन की थीम “उद्यमिता और स्थिरता” रही। कार्यक्रम के अंतर्गत कुल 09 इवेंट्स का आयोजन किया गया, जिनमें फनफिनिटी, ईकोविजन 2025, इंक योर आइडिया, बिज़ बाज़ार, क्रिएटिव मॉडल एग्जीबिशन, टेकप्रेन्योर समिट, व्यापार विचार, क्विज आदि शामिल रहे। मुख्य अतिथि डॉ. राजिंदर सिंह, प्राचार्य, सनातन धर्म कॉलेज, अंबाला कैंट ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए इस आयोजन की सराहना की और उन्हें सफलता के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में श्री राजीव चंदर शर्मा और डॉ. ए.के. शर्मा (पूर्व प्रोफेसर, वाणिज्य विभाग) उपस्थित रहे। विभागाध्यक्ष डॉ. सतबीर सिंह ने सभी विजेताओं और आयोजन समिति को बधाई दी। आयोजन के संयोजक डॉ. दीपक मनोचा और डॉ. हीना रहे। छात्र अध्यक्ष एवं मंच संचालन एलिश, महिमा, हिताक्षी सरीन और नीलिमा द्वारा किया गया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ. हीना द्वारा किया गया पुरस्कार विजेताओं एवं अतिथि उपहारों का प्रायोजन टारगेट 99 & ओणम और मित्तल एंटरप्राइजेज द्वारा किया गया।
विभाग के सर्वश्रेष्ठ छात्र का खिताब एलिश को प्रदान किया गया।विभिन प्रतियोगिताओं में विजेताओं को मेडल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में कॉमर्स विभाग के सभी सदस्य उपस्थित रहे और आयोजन को सफल बनाया।
कार्यक्रम में निर्णायक मंडल की भूमिका डॉ मधु, डॉ विजय शर्मा, डॉ प्रेम सिंह, डॉ जोगिंदर, डॉ छवि, डॉ मोहित, डॉ आरती, डॉ गिरधर गोपाल, डॉ रजनी गुप्ता, डॉ सुशील गोस्वामी, डॉ परमजीत कौर,डॉ दिव्या जैन, डॉ रेणु और केवलीन भरेज ने निभाई। इंक यौर आइडिया में प्रथम चेतना, द्वितीय कृष्णा गोयल और तृतीय एलिस, व्यापार विचार में प्रथम स्नेहा , द्वितीय कृष्णा और तृतीय एलिस, इको विजन 2025 में प्रथम गीता, द्वितीय चेरी और तृतीय पंकज और रश्मि, बिज बाजार में प्रथम यश्वी, द्वितीय कार्तिक और तृतीय सिमरनजीत और उनकी टीम, टेकप्रेनयर में प्रथम आंचल, द्वितीय हेमनजोत और तृतीय प्राची और टीम रहे।