अमित कुमार
अंबाला कवरेज @ अंबाला। हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि कर्नाटक में मुसलमानों को 4 प्रतिशत सरकारी कामों में आरक्षण दिया गया, जोकि किसी प्रकार से ठीक नहीं कहलाया जा सकता क्योंकि मुसलमानों ने 400 साल तक हम पर राज किया है।उन्होंने कहा कि यह निंदनीय है क्योंकि कांग्रेस एक बार फिर देश को बांटना चाहती है। श्री विज आज मीडिया कर्मियों द्वारा पूछे गए सवाल कि, कांग्रेसी युवराज राहुल गांधी ने एक बार फिर से जातिगत जनगणना की बात कही है, का जवाब दे रहे थे।
कांग्रेस ने समाज को फाड़ने के लिए दूध में दही डाल दिया है और यह कांग्रेस के चरित्र में है – विज
उन्होंने कहा कि मुस्लिम होने हमारे ऊपर 400 साल राज किया है। उनको (मुसलमानों) किसी भी प्रकार की छूट की क्या जरूरत है। उन्होंने बताया कि इस प्रकार से कांग्रेस ने समाज को फाड़ने के लिए दूध में दही डाल दिया है ताकि यह फट जाए और यह कांग्रेस के चरित्र में है।
इनकी (कांग्रेस) कोई साजिश चल रही है और यह देश को एक बार फिर बांटना चाहते हैं – विज
श्री विज ने कहा कि कांग्रेस ने पहले भी 1947 में अपनी इसी सोच के कारण बंटवारा करवाया था और जमीन का बंटवारा तो इन्होंने (कांग्रेस) करवा दिया लेकिन लोग अपने पास रख लिए। उन्होंने कहा कि अब इनकी (कांग्रेस) कोई साजिश चल रही है और यह देश को एक बार फिर बांटना चाहते हैं इसलिए इस प्रकार के यह काम करते रहते हैं। उन्होंने कहा कि यह बहुत ही निंदनीय है और हर राष्ट्र भक्त को इसकी निंदा करनी चाहिए। श्री विज ने कहा कि देश को दोबारा बांटने का इन्होंने (कांग्रेस) बहुत ही गलत प्रयास किया है।
कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व कार्य करने के बिल्कुल अक्षम साबित हो रहा है, उनके दिमाग का कनस्तर खाली हो चुका है – विज
वही, विधानसभा चुनावों को 5.5 महीने से ज्यादा का समय बीत चुका है लेकिन अभी तक कांग्रेस ने अपना संगठन नहीं बनाया और न ही नेता प्रतिपक्ष चुना है, के सवाल के जवाब में कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व कार्य करने के बिल्कुल अक्षम साबित हो रहा है, उनके दिमाग का कनस्तर खाली हो चुका है इसलिए 5.5 महीने में नेता प्रतिपक्ष का फैसला नहीं कर पाए। उन्होंने कहा कि इनको (कांग्रेस) तो लोगों ने बनाना नहीं था, अगर किसी प्रकार से मेजॉरिटी आ जाती तो इन्होंने तो 5.5 महीने तक मुख्यमंत्री का भी फैसला नहीं करना था, तो सरकार चल न पाती।
यह (कांग्रेस) विपक्ष में है तब भी अपना फर्ज नहीं निभा पा रहे – विज
उन्होंने कहा कि ये लोग (कांग्रेस) पहले से ही इनकी कार्यकुफलता से वाकिफ थे इसलिए लोगों ने उन्हें नहीं चुना। श्री विज ने कटाक्ष करते हुए कहा कि लोग जानते हैं कि पहले जब यह (कांग्रेस) सत्ता में थे तब भी अपना फर्ज नहीं निभा पाए और आज जब विपक्ष में है तब भी अपना फर्ज नहीं निभा पा रहे।
विज का केजरीवाल पर तंज -“जहां-जहां पांव पड़े संतन के वहां वहां बंटाधार है”
उधर, इन दिनों पंजाब में आम आदमी पार्टी भी अपना कद मजबूत करने में लगी हुई है, के सवाल के जवाब में पलटवार करते हुए कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि पंजाब में अब चाहे आम आदमी पार्टी की सरकार कुछ भी कर ले और अब केजरीवाल जी पंजाब में जाकर बैठ गए हैं उनका तो पहरी ऐसा है “जहां-जहां पांव पड़े संतन के वहां वहां बंटाधार है”। श्री विज ने कहा कि पहले दिल्ली का बंटाधार कर दिया और अब पंजाब में भी यही हाल करेंगे।