अमित कुमार
अंबाला कवरेज @ अंबाला। गांधी मेमोरियल नेशनल कॉलेज, अंबाला छावनी में आज सी आर सी यूनिट द्वारा प्लेटस एजुकेशन के सहयोग से “हाऊ टू लैंड हाई पेइंग जॉब इन बिग 4एस एंड एम एन सी” विषय पर ऑनलाइन वेबिनार का आयोजन किया। सी आर सी यूनिट की संयोजिका डॉ भारती सुजान ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम में ए सी सी ए एफिलिएट एंड फाइनेंस एजुकेटर, सी एफ ए, एक्स ऑडिट प्रोफेशनल खुशी गेरा मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रही। उन्होंने वेबिनार में उपस्थित सभी विद्यार्थियों को विषय संबधी जानकारी देते हुए बताया कि अपनी योग्यता के आधार पर किस प्रकार मल्टीनेशनल कंपनियों में नौकरी पाई जा सकती है। साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ साथ अपने व्यक्तित्व के विकास पर भी ज़ोर दिया। कॉलेज प्राचार्य डॉ रोहित दत्त ने सभी विद्यार्थियों को इस प्रकार के कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। टी पी ओ प्रो कमलप्रीत कौर ने मुख्य वक्ता का कॉलेज के विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करने के लिए मुख्य वक्ता का धन्यवाद किया। इस वेबिनार में कॉलेज के एम बी ए, एम कॉम, बी बी ए, बी कॉम आदि विभागों के 150 से भी अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया और विषय संबंधी जानकारी अर्जित की।
ambala coverage news अनिल विज का केजरीवाल पर तंज: “पंजाब में बंटाधार करने आए हैं