ambala coverage news रक्तदान शिविर में क्या था ऐसा खास, जो सभी का ध्यान खींच ले गया? जानिए सनातन धर्म कॉलेज के इस आयोजन की पूरी कहानी!

अमित कुमार
अंबाला कवरेज @ अंबाला। सनातन धर्म कॉलेज अंबाला छावनी के सभागार में  यूथ रेड क्रॉस इकाई,  राष्ट्रीय सेवा योजना, नेशनल कैडेट कोर और रोट्रैक्ट क्लब अंबाला ने  पी जी आई एम ई आर चंडीगढ़ व रोटरी क्लब अंबाला इंडस्ट्रियल एरिया के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया।कार्यक्रम के दौरान कॉलेज की यूथ रेड क्रॉस इकाई द्वारा स्वास्थ्य जांच शिविर का भी आयोजन किया गया। कॉलेज के प्राचार्य डॉ राजेंद्र सिंह, कार्यकारी प्राचार्या डॉ अलका शर्मा, मैनेजमेंट कमेटी उपाध्यक्ष डॉ देशबंधु ने मुख्य अतिथि रोटेरियन मोहिंदर पॉल गुप्ता व श्री अजय बवेजा फाॅर्मर वाइस प्रेसिडेंट और कैंटोनमेंट बोर्ड के चयनित सदस्य  का पुष्पगुच्छ और स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया।इस रक्तदान शिविर में श्री नरेश भारद्वाज असिस्टेंट गवर्नर जॉन 9, श्री प्रमोद शर्मा एम सी, श्री दिलीप कुमार प्रेसिडेंट रोटरी क्लब अंबाला, रोटेरियन सुश्री अनीता कपूर सेक्रेटरी, चांद चावला ट्रेजर, एमके जुल्का एग्जीक्यूटिव सेक्रेटरी, रोटेरियन दीक्षित कपूर, सुश्री रीता छाबड़ा, सुश्री डोली, सुश्री दीप्ति गुलाटी उपस्थित रहे।
कॉलेज प्राचार्य डॉ राजेंद्र सिंह ने विद्यार्थियों के उत्साह की प्रशंसा करते हुए  सनातन धर्म कॉलेज का रक्तदान के क्षेत्र में दिए गये योगदान की परंपरा पर प्रकाश डाला। सनातन धर्म कॉलेज पहले भी रक्तदान के लिए पी जी आई, रोटरी क्लब व हरियाणा सरकार के द्वारा सम्मानित हो चुका है।इस कार्यक्रम का मंच संचालन कॉलेज की  वाणिज्य विभाग की डॉ हीना अरोड़ा व डॉ छवि किरण द्वारा किया गया।
सनातन धर्म कॉलेज की कार्यकारी प्राचार्या डॉ अलका शर्मा, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ मोहित बिंदलिश , एनसीसी के लेफ्टिनेंट डॉ सतबीर सिंह, वाणिज्य विभाग के डॉ दीपक कुमार, एनएसएस प्रोगाम ऑफिसर डॉ आरती, फिजिक्स विभाग के डॉ किशन कुमार,  बॉटनी विभाग के डॉ दिव्या जैन, प्रो सुमित छिब्बर व  प्रशासनिक कार्यालय के श्री संदीप कुमार व श्री बलराम तिवारी जी, श्री चेतन शर्मा ने रक्तदान दिया। कुल  85 यूनिट एकत्रित किये गए जिनमें 15 लड़कियों ने बढ़चढ़ कर भाग लेते हुए रक्तदान किया। कॉलेज के स्टॉफ में डॉ अलका शर्मा, प्रो तेजिंदर सिंह, प्रो जोगिंदर, डॉ सतबीर, प्रो कवलीन, डॉ हीना, डॉ  मोहित, डॉ आरती, डॉ दीपक कुमार, प्रो जीनत मदान, डॉ छवि किरण, डॉ नैन्सी, डॉ पूजा रानी, प्रो भविषा, प्रो मनु गुप्ता इत्यादि भी मौजूद रहे। यूथ रेड क्रॉस, राष्ट्रीय कैडेट कोर, राष्ट्रीय सेवा योजना व रोट्रैक्ट क्लब के स्वयंसेवकों ने बढ़-चढ़कर इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपना योगदान दिया। कार्यक्रम के अंत में  कॉलेज के प्राचार्य डॉ राजेंद्र सिंह व कार्यकारी प्राचार्या डॉ अलका शर्मा ने  कैंप के सफल आयोजन पर सभी डॉक्टर, अतिथि गणों एवं रक्तदानियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

ambala coverage news गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज में ‘साइंटिफिक इनोवेशंस और इकोनॉमिक्स’ पर राष्ट्रीय संगोष्ठी

Leave a Comment

और पढ़ें