ambala coverage news : नेचर की फोटो क्लिक की, तो वहीं क्ले मॉडलिंग के जरिए मिट्टी की विभिन्न आकृतियां बनाकर सभी को दंग कर दिया

अमित कुमार
अंबाला कवरेज @ अंबाला। डीएवी गर्ल्स कॉलेज के इंस्टीट्युशंस इनोवेशन काउंसिल की ओर से वर्ल्ड क्रिएटिविटी डे के उपलक्ष्य में जनसंचार विभाग, कंप्यूटर साइंस विभाग, होम साइंस विभाग, फाइन आर्ट विभाग व फैशन डिजाइनिंग विभाग द्वारा आयोजित वर्कशाप के विजेताओं को सम्मानित किया गया। कॉलेज पिं्रसिपल डॉ सुरिंद्र कौर व आईसीसी कनवीनर विवेक ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। डॉ सुरिंद्र कौर ने कहा कि हर व्यक्ति में क्रिएटिविटी होती है, बशर्ते उसे पहचानने की जरूरत है। छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगिताओं के जरिए अपनी क्रिएटिविटी का प्रदर्शन किया गया है। फोटोग्राफी प्रतियोगिता में जहां छात्राओं ने नेचर की फोटो क्लिक की, तो वहीं क्ले मॉडलिंग के जरिए मिट्टी की विभिन्न आकृतियां बनाकर सभी को दंग कर दिया। होम साइंस विभाग में कुकिंग कंपीटिशन के दौरान छात्राओं ने अपनी कला को दिखाया। छात्राओं ने कैनवा के जएि बेहतर पोस्टर भी डिजाइन किए। आईसीसी कनवीनर विवेक ने बताया कि फोटोग्राफी प्रतियोगिता में बीए मॉस कम्यूनिकेशन अंतिम वर्ष की छात्रा स्नेहा ने पहला, बीए मॉस कम्यूनिकेशन प्रथम वर्ष की स्नेहा ने दूसरा, बीए मॉस कम्यूनिकेशन द्वितीय वर्ष की प्रिया ने तीसरा तथा बीए मॉस कम्यूनिकेशन अंतिम वर्ष की नंदिनी को सांत्वना पुरस्कार से नवाजा गया। पेंटिंग प्रतियोगिता में बीए द्वितीय वर्ष की सेजल ने पहला, बीए अंतिम वर्ष की रागीनी ने दूसरा तथा बीए द्वितीय वर्ष की सुरभि ने तीसरा स्थान अर्जित किया। ईशा को सांत्वना पुरस्कार से नवाजा गया। क्रिएटिव राइटिंग प्रतियोगिता में बीए अंतिम वर्ष की टीना ने पहला, बीए अंग्र्रेजी ऑनर्स द्वितीय वर्ष की स्नेहा ने दूसरा तथा बीए प्रथम वर्ष की काजल ने तीसरा स्थान अर्जित किया। खुशबू व पलक को सांत्वना पुरस्कार से नवाजा गया। कुकिंग में बीएससी होम साइंस द्वितीय वर्ष की छात्रा प्रियंका व शाइना को प्रथम पुरस्कार से नवाजा गया। रितिका व शगुन को द्वितीय तथा प्रथम वर्ष की जसप्रीत व काजल को तृतीय पुरस्कार से नवाजा गया। एकल टीम में टिशा ने पहला, पलक ने दूसरा स्थान अर्जित किया। ज्वैलरी मेकिंग में बीए इंग्लिश ऑनर्स द्वितीय वर्ष की स्नेहा ने पहला, बीए द्वितीय वर्ष की आसमा ने दूसरा तथा बीए अर्थशास्त्र की हरमनप्रीप व इंग्लिश ऑनर्स की सलोनी को तीसरा पुरस्कार प्रदान किया गया। खुशी, प्रियंका व ज्योति को सांत्वना पुरस्कार से नवाजा गया।  पोस्टर मेंकिंग में ओजस्वी ने  पहला, खुशी ने दूसरा तथा अदिति ने तीसरा स्थान अर्जित किया। मौके पर डॉ अनीता मौदगिल, पारूल सिंह, मनिका सेठी, ममता, हिमानी, नेहा ठाकुर उपस्थित रहीं।

ambala coverage news : ससौली के ओवरफ्लो तालाब की समस्या का हुआ समाधान- तेजिन्द्र सिंह तेजी

Leave a Comment

और पढ़ें