ambala coverage news: क्या स्वर्ण कौर के नेतृत्व में अम्बाला छावनी बनेगा और भी सुंदर? जानें पूरी कहानी!

अमित कुमार
अंबाला कवरेज @ अंबाला। नगर परिषद सदर अंबाला की अध्यक्ष स्वर्ण कौर ने बुधवार को नगर परिषद कार्यालय में पहुंचकर अपना पदभार संभाल लिया है। इस मौके पर परिवहन, ऊर्जा व श्रम मंत्री अनिल विज के भाई एवं समाजसेवी कपिल विज ने नगर परिषद अध्यक्ष को पुष्प गुच्छ देकर बधाई दी। उन्होंने इस मौके पर सभी नवनियुक्त पार्षदों को भी बधाई दी। इस मौके पर नगर परिषद अध्यक्ष स्वर्ण कौर ने कहा कि परिवहन, ऊर्जा व श्रम मंत्री अनिल विज के विशेष प्रयासों से अम्बाला छावनी में अनगिनत विकास कार्यों को करवाने का काम किया गया है, उनके प्रयासो से अम्बाला छावनी सुंदर एवं विकसित हुआ है। उन्होने इस मौके पर यह भी कहा कि परिवहन मंत्री अनिल विज के मार्गदर्शन में चलते हुए हम सभी को बेहतर समन्वय के साथ कार्य करेंगे। उन्होंने इस मौके पर यह भी कहा कि सभी पार्षदों को साथ लेकर वार्डों में जो भी विकास कार्य होंगे उन्हें प्राथमिकता से किया जाएगा और अम्बाला छावनी को स्वच्छता के मामले में और सुंदर एवं विकसित बनाया जाएगा। इस मौके  पर नगर परिषद कार्यालय में एक समारोह का आयोजन भी किया गया। जिसमें सभी पार्षद मौजूद रहे। इस मौके पर नगर निगम के प्रशासक एवं एसडीएम विनेश कुमार ने नगर परिषद अध्यक्ष का स्वागत भी किया। इस मौके पर समाजसेवी कपिल विज, ईओ नगर परिषद रविन्द्र कुमार, सचिव राजेश कुमार, कार्यकारी अभियंता मनदीप सिंह, लेखा अधिकारी आजाद सिंह, मंडल अध्यक्ष हर्ष बिन्द्रा, रवि बुद्धिराजा, मोहित कौशिक, प्रमोद कुमार लक्की, भाजपा पदाधिकारी परमजीत सिंह, सोम चोपडा, मदन लाल शर्मा, जसबीर जस्सी, ओम सहगल के साथ-साथ सभी पार्षदगण मौजूद रहे।

ambala coverage news : क्या आपकी पंजीकरण सूची में गलती है? अम्बाला नगर निगम ने 6607 पथ विक्रेताओं को दी सुधार की आखिरी तारीख!

Leave a Comment

और पढ़ें