ambala coverage news : क्या अम्बाला को मिलेगा पर्यटन का नया आकर्षण? सुभाष पार्क में शुरू होगी टॉय ट्रेन और हॉट एयर बैलून!

अमित कुमार
अंबाला कवरेज@ अंबाला। हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि “शहर वहीं तरक्की करता है जिसे देखने के लिए बाहर से लोग आते हैं”। लोगों को शहर की खूबसूरती देखने का बेहतर अवसर मिले इसके लिए अम्बाला छावनी में डबल डेकर ओपन बस चलाने की योजना है जोकि पर्यटकों को शहीद स्मारक, साइंस सेंटर, बैंक स्क्वेयर, रानी का तालाब होते हुए सुभाष पार्क घुमाएगी।  श्री विज आज अपने आवास पर सुभाष पार्क में सुधार एवं अन्य कार्यों को लेकर सुभाष पार्क मैनेजमेंट कमेटी के अलावा एसडीएम, ईओ व अन्य अधिकारियों के साथ बैठक में बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि सुभाष पार्क आज अम्बाला ही नहीं बल्कि हरियाणा, चंडीगढ़ व आसपास क्षेत्र में आकर्षण का केंद्र बन गया है जहां आने वाले लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है। उन्होंने कहा बच्चों के मनोरंजन के लिए पार्क में टॉय ट्रेन और हॉट एयर बैलून चलाने की सुविधा प्रारंभ की जाए। उन्होंने इस संबंध में नप अधिकारियों को जल्द से जल्द कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा इनके प्रारंभ होने से पार्क में बच्चों व लोगों के मनोरंजन में और इजाफा होगा।
इस अवसर पर एसडीएम विनेश कुमार, ईओ रविंद्र कुहार, सुभाष पार्क मैनेजमेंट कमेटी के चेयरमैन संजीव वालिया के अलावा कपिल विज, सीए एडी गांधी, जसवंत जैन, नवल सूद, ललता प्रसाद, बीएस बिंद्रा, एसएस सहगल, सुरेंद्र सहगल गोपी, आरती सहगल, संजीव बब्ला, प्रवीण रस्तोगी, अजय सेठी, भरत कोछड़, संजीव अत्री, रेणु चौहान, श्याम सुंदर अरोड़ा आदि मौजूद रहे।

ambala coverage 3 april 2025

सुभाष पार्क में हॉट लाइन से होगी विद्युत आपूर्ति, मंत्री विज ने निर्देश दिए
बैठक में ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने सुभाष पार्क में बिजली आपूर्ति को लेकर चर्चा की। उन्होंने सुभाष पार्क को बिजली की हॉट लाइन से जोड़ने के लिए बिजली अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। हॉट लाइन से बिजली आपूर्ति होने पर पार्क में विद्युत आपूति निरंतर होगी।

सुभाष पार्क में सीजनल व ऑल वेदर फूल लगाए जा ताकि पार्क हर समय खिलता दिखे : कैबिनेट मंत्री अनिल विज
बैठक के दौरान कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि सुभाष पार्क में इस समय कई फूल व पौधे लगे हैं जोकि आकर्षण का केंद्र है। मगर फूलों की संख्या को और बढ़ाया जा ताकि पार्क हर समय खिलता हुआ नजर आए। उन्होंने कहा कि पार्क में सीजनल और ऑल वेदर दोनों फूल लगाए जाए। फूल लगाने के लिए अलग-अलग स्थानों का चयन किया जाए। इसके लिए उन्होंने फूलों की किस्मों का चयन करने के निर्देश दिए।

सुभाष पार्क झील को साफ रखने के लिए झील में मछलियां डाली जाए व अन्य कार्य किए जाएं : मंत्री अनिल विज
बैठक के दौरान कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने सुभाष पार्क की झील को साफ रखने के लिए इसमें मछलियां डालने के निर्देश दिए जोकि झील के पानी को साफ रखती है। इसके लिए उन्होंने मत्स्य विभाग के अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने झील में लगे फाउंटेन की मरम्मत कर उन्हें चालू करने, झील में नियमित तौर पर पानी डालने आदि के निर्देश दिए। मंत्री अनिल विज ने पार्क में लगे म्यूजिकल फाउंटेन को भी नियमित तौर पर चेक करने के निर्देश दिए। उन्होंने शाम के समय लोग म्यूजिकल फाउंटेन का लुत्फ उठाए इसके लिए नियमित तौर पर इन्हें चेक किया जाए।

ambala coverage 3 april 2025

सुभाष पार्क में नहीं होगी किसी भी वाहन की एंट्री, मंत्री अनिल विज ने दिए सख्त निर्देश
सुभाष पार्क के ओपन एयर थियेटर में सामान पहुंचाने व अन्य कार्यों के लिए आ रहे छोटे वाहनों पर कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कड़ी आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि पार्क के अंदर कोई भी गाड़ी भविष्य में प्रवेश नहीं करेगी। उन्होंने थियेटर में स्थाई तौर पर साउंड सिस्टम लगाने तथा पार्क में अलग-अलग स्थानों पर लगू म्यूजिक स्पीकरों को भी नियमित तौर पर चलाने के निर्देश दिए। इसके अलावा पार्क में प्लास्टिक के डस्टबिन अलग-अलग स्थानों पर लगाने के भी निर्देश दिए गए।

कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने फूड कोर्ट में एंट्री रोड की तरफ करने के निर्देश दिए
बैठक में कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने सुभाष पार्क में फूड कोर्ट की एंट्री रोड की तरफ से भी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि दोनों मुख्य हॉल में फूड कोर्ट की एंट्री रोड की तरफ हो ताकि पार्क के समक्ष रोड से गुजरने वाले लोग भी खाने-पीने का आनंद ले सकें। उन्होंने कहा कि दोनों फूड कोर्ट को अलॉट करने के लिए पुन: टेंडर डाले जाए।

तीसरे हॉल में ई-लाइब्रेरी के साथ मीटिंग करने का भी प्रावधान हो : अनिल विज
कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने बैठक के दौरान कहा कि पार्क में बनाए गए तीसरे हॉल में ई-लाइब्रेरी का प्रावधान किया जा रहा है ताकि बच्चे यहां बैठकर रीडिंग कर सकें। इसके अलावा यहां पर राउंड टेबल लगाने का भी प्रावधान किया जाए ताकि पार्क में सुधार कार्यों को लेकर आयोजित होने वाली बैठके भी यहां आसानी से की जा सके। बैठक के दौरान श्री विज ने पार्क में सुरक्षा, लाइटों को नियमित तौर पर चैक करने, प्रवेश मार्गों पर चौकसी रखने, मुख्य गेट से एंट्री व एग्जिट करने, झील में पानी का लेवल ठीक रखने व अन्य दिशा-निर्देश दिए।

ambala coverage 3 april 2025

Leave a Comment

और पढ़ें
Powered by the Tomorrow.io Weather API