अमित कुमार
अंबाला कवरेज@ अंबाला। हरियाणा आर्टिस्ट्स फोरम की ओर से रंगकर्मी जसदीप सिंह बेदी ने आज जारी एक बयान में हरियाणा सरकार से मांग की है कि हरियाणा के कलाकारों को भी राज्य स्तर पर सम्मानित किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि पहले राज्य सरकार द्वारा कला की विभिन्न विधाओं से जुड़े वरिष्ठ कलाकारों को हर वर्ष राज्य सरकार द्वारा सम्मानित करने की परम्परा रही है जो पिछले कई वर्षों से नहीं निभाई जा रही है जिससे हरियाणा के कलाकारों में भारी रोष पाया जा रहा है। इसके साथ ही हरियाणा आर्टिस्ट्स फोरम ने हरियाणा में जिला स्तर पर कला भवन बनाए जाने की अपनी मांग को भी दोहराया है। फोरम की ओर से जसदीप बेदी ने कहा कि कला भवन बनने से युवा पीढ़ी को हरियाणा की कला एवं संस्कृति को समझने का बेहतर अवसर मिल सके। उन्होंने कहा कि इस कला भवन में एक ऑडिटोरियम, रिहर्सल हाल व म्युजियम जैसी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होनी चाहिए।
बेदी ने कहा कि हरियाणा सरकार खेलों व खिलाडियों को प्रोत्साहित करने के लिए बहुत अचछे प्रयास कर रही है मगर प्रदेश के कलाकारों के लिए सार्थक प्रयास किए जाने की आवश्यकता है। प्रदेश की कला एवं फिल्म नीति बनाए जाने की घोषणा को धरातल पर उतारना चाहिए। वयोवृद्ध कलाकारों के लिए भी पेंशन को जल्द से जल्द शुरू किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जल्द ही हरियाणा आर्टिस्ट्स फोरम का एक शिष्टमंडल हरियाणा के कलाकारों की मांगों को लेकर मुख्यमंत्री से भी मिलेगा। उन्होंने कहा कि कला की विभिन्न विधाओं से जुड़े कलाकारों को रिहर्सल से लेकर कार्यक्रमों की प्रस्तुति तक बेहद परेशानियों से गुजरना पड़ता है। जिला स्तर पर कला भवनों का निर्माण होने से निश्चित तौर पर कलाकारों को बहुत बड़ी सहूलियत प्राप्त होगी जिससे विश्व स्तर पर हरियाणावी संस्कृति को पहचान मिलेगी। हरियाणा आर्टिस्ट्स फोरम ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से उम्मीद जताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री हरियाणा के कलाकारों की इन जायज मांगों को तुरंत पूरा करेंगे।
ambala coverage news : डीएवी पब्लिक स्कूल ने नए अभिभावकों के लिए खोला ‘आर्ट ऑफ पेरेंटिंग’ का राज!”