ambala coverage news : क्या उपायुक्त के निरीक्षण से वेयरहाउस की सुरक्षा व्यवस्था में सुधार होगा?”

अमित कुमार
अंबाला कवरेज@ अंबाला।  उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने आज शुक्रवार को कल्पना चावला महिला बहुतकनीकी संस्थान में ईवीएम व वीवीपैट के लिये स्थापित किये गये वेयरहाउस का भौतिक निरीक्षण किया। उपायुक्त ने निरीक्षण के दौरान वेयर हाउस के गेट पर लगे ताले की सील को चेक करने के साथ-साथ सुरक्षा की दृष्टि से यहां पर लगाये गये सीसीटीवी कैमरों के बारे में जानकारी हासिल की। उन्होंने निरीक्षण के दौरान यहां पर की गई व्यवस्थाओं जैसे अग्निशमन यंत्र, सिक्योरिटी व अन्य बिन्दूओं के बारे चुनाव कार्यालय से आये कर्मचारी से जानकारी ली। सुरक्षा की दृष्टि से यहां पर कितनी गार्द लगाई गई है उसकी भी जानकारी ली। चुनाव कार्यालय से आए सहायक प्रीतम कौशिक ने बताया कि वेयरहाउस का मासिक निरीक्षण किया जाता है और इसी कड़ी में आज निरीक्षण करते हुए यहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया हैं। निरीक्षण के उपरांत यहां की वास्तविक रिपोर्ट चुनाव आयोग को भेजी जाती है। इस मौके पर डीआईपीआरओ धर्मेन्द्र कुमार, कानूनगो मीना, सहायक प्रीतम कौशिक, चुनाव कार्यालय से रीचु गुप्ता, अनिल भारद्वाज के साथ-साथ अन्य मौजूद रहे।

ambala coverage news : कैसे संस्कार संगम शिविर बच्चों की शिक्षा और व्यक्तित्व को प्रभावित करेगा?

Leave a Comment

और पढ़ें