अमित कुमार
अंबाला कवरेज @ अंबाला। गांधी मेमोरियल नेशनल कॉलेज, अंबाला छावनी में आज सी आर सी यूनिट द्वारा कॉलेज प्राचार्य डॉ रोहित दत्त के दिशा निर्देशन में प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। इस ड्राइव में एड्रोटी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी से आए कंपनी के सी ई ओ आदित्य एवं कंपनी के ऑपरेशन डायरेक्ट सुखदेव सिंह ने लॉजिस्टिक्स कोऑर्डिनेटर फॉर यू एस ए, आई टी स्पेशलिस्ट फॉर कंप्यूटर एवं यू एस ए मेडिकल बिलिंग के पद के लिए स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर के विद्यार्थियों का साक्षात्कार लिया। सी आर सी यूनिट की संयोजिका डॉ भारती सुजान ने जानकारी देते हुए बताया कि इस ड्राइव में कॉलेज के लगभग 60 से भी अधिक विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया जिनमें से लगभग 30 विद्यार्थी साक्षात्कार के अंतिम चरण तक सफलतापूर्वक पहुंचे और अंत में 17 विद्यार्थी को शॉर्टलिस्ट किया गया। आगे जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि इस ड्राइव का आयोजन तीन स्तरों पर किया गया जिनमें एप्टीट्यूड टेस्ट, ग्रुप डिस्कशन और पर्सनल इंटरव्यू शामिल रहे। इस ड्राइव में भाग लेने वाले विद्यार्थियों का उत्साह देखने योग्य रहा। कॉलेज प्राचार्य डॉ रोहित दत्त ने सभी विद्यार्थियों के आत्मविश्वास एवं इस प्रकार के कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर भाग लेने की जिज्ञासा की जमकर सराहना की और कहा कि गांधी मेमोरियल नेशनल कॉलेज ने न केवल विद्यार्थियों को श्रेष्ठ शिक्षा देने का जिम्मा उठाया है बल्कि कॉलेज अपने विद्यार्थियों को उनकी योग्यता के आधार पर करियर के शानदार अवसर उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है। सी आर सी यूनिट के टी पी ओ प्रो कमलप्रीत कौर, प्रो श्याम रहेजा एवं एम सी ए विभाग की डीन डॉ प्रबलीन कौर ने सभी विद्यार्थियों को इंटरव्यू में शामिल होने और इंटरव्यू में सफल होने के गुर सिखाए एवं उनका मार्गदर्शन किया। इस कार्यक्रम में सी आर सी यूनिट के सभी सदस्यों ने ड्राइव को सफल बनाने अपना बेहतरीन योगदान दिया।
ambala coverage news : क्या गांधी मेमोरियल नेशनल कॉलेज के विद्यार्थी बनेंगे एड्रोटी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का हिस्सा?”
