ambala coverage news : क्या पेंशन और मेडिकल सुविधा में होगा सुधार

अमित कुमार
अंबाला कवरेज @ अंबाला। एक्स पुलिस ऑफिसर्स/सोशल वेलफेयर एसोसिएशन अंबाला की मासिक मीटिंग अश्विनी कुमार प्रधान की अध्यक्षता में बुलाई गई। पिछली मीटिंग में इस एसोसिएशन का प्रधान व अन्य पदाधिकारियों चुनने के लिए एक मास का समय दिया गया था। आज की मीटिंग में सभी उपस्थित सदस्यों ने सर्वसम्मति से पुनः अश्वनी कुमार को प्रधान नियुक्त किया। सभी सदस्यों ने अश्वनी शर्मा को फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया। प्रधान अश्वनी शर्मा ने अपनी पिछली कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों को पुनः नियुक्ति प्रदान करते हुए कहा कि वे विश्वास दिलाते हैं कि जो जिम्मेवारी उन्हें सौंपी गई है उसे वे पिछले कार्यकाल से भी बेहतर तरीके से निभाएंगे। उन्होंने सरकार से मांग की सेवानिवृत कर्मचारियों को 80 वर्ष की आयु में एकमुश्त 20 प्रतिशत की पेंशन वृद्धि न देकर क्रमशः 60, 65,70,75 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर प्रत्येक पांच वर्ष के पश्चात 5 प्रतिशत की वृद्धि प्रदान की जाए क्योंकि वर्तमान में 80 वर्ष की आयु व्यावहारिक नहीं है। इसके अतिरिक्त उन्होंने पेंशनरों के लिए कैशलेस मेडिकल सुविधा जल्द से  जल्द प्रदान करने की मांग की। इस मीटिंग में फूलकुमार, विरेन्द्र कुमार, ताराचंद, ओमप्रकाश शर्मा, राजेन्द्र कुमार कौशिक,  चन्द्र प्रकाश शर्मा, राम कुमार शर्मा,  मनमोहन सिंह, गुलजार सिंह, तेजिन्द्र कुमार,  रणधीर सिंह, संतोख सिंह बलबीर सिंह राठी, राज बल सिंह, रमेश चंद्र, रामचंद्र, इकबाल सिंह, मदन सिंह, जसमेर सिंह, देशराज, बलदेव कृष्ण, राजपाल सिंह, महेश कुमार, अशोक शर्मा, शिवराम शर्मा, देवेंद्र पाल, वेद प्रकाश, जगन्नाथ, बलदेव सिंह, यशपाल सिंह, कुलदीप चंद, बाबू राम शर्मा, चन्द्र पाल आदि 54 सदस्यों ने भाग लिया। मीटिंग का समापन चाय पान से हुआ।

ambala coverage news : AI से जुड़े अवसरों को लेकर एक झलक – देव समाज कॉलेज में मचाई हलचल!

Leave a Comment

और पढ़ें