ambala coverage news नोटों से भरा पर्स मिलते ही गार्ड ने जो किया, जानकर रह जाएंगे हैरान!

अमित कुमार
अंबाला कवरेज @ अंबाला । पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2, अंबाला छावनी में कार्यरत गार्ड श्री सुरजीत सिंह ने ईमानदारी की मिसाल प्रस्तुत करते हुए एक खोया हुआ पर्स उसके असली मालिक तक पहुँचाया।  यह घटना 11 मार्च 2025 की है, जब विद्यालय गेट के पास श्री सुरजीत सिंह को एक पर्स मिला, जिसमें नकदी और महत्वपूर्ण दस्तावेज थे। गार्ड ने तुरंत अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए यह पर्स विद्यालय के प्राचार्य महोदय श्री हरिन्द्र सिंह लाम्बा के समक्ष प्रस्तुत किया। जांच करने पर पर्स साहिल कुमार, पुत्र निर्मल सिंह, निवासी गाँव कलरहेरी का पाया गया।  विद्यालय प्रशासन ने गार्ड की इस ईमानदारी की सराहना की और इसे एक अनुकरणीय उदाहरण बताया। विद्यालय के प्राचार्य ने कहा कि यह घटना ईमानदारी और नैतिक मूल्यों की महत्ता को दर्शाती है और सभी के लिए प्रेरणास्रोत है।  गार्ड श्री सुरजीत सिंह की इस ईमानदारी को देखकर विद्यालय के शिक्षकों, छात्रों और अभिभावकों ने उनकी भूरि-भूरि प्रशंसा की।

 

ambala coverage news 14 मार्च को श्री कृष्ण कृपा गीता धाम मंदिर सेक्टर-8, अम्बाला शहर में खेली जाएगी फूलों की होली।

 

Leave a Comment

और पढ़ें