ambala coverage अवैध खनन में पकड़े गए वाहनों का केस ठीक प्रकार से बनाए अधिकारी, कोर्ट में करें पूरी पैरवी-डीसी कैप्टन मनोज कुमार

अम्बाला कवरेज @ यमुनानगर-उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने खनन अधिकारी को निर्देश दिए कि अवैध खनन में पकड़े गए वाहनों का केस ठीक प्रकार से बनाए ताकि वह आसानी से सुपरदारी न करवा सकें। पकड़े गए सभी वाहनों की एफआईआर होनी जरूरी है।  बुधवार को जिला सचिवालय के सभागार में उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार की अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई। उन्होंने खनन अधिकारी से ई-रवाना पोर्टल के बारे में जानकारी ली। खनन अधिकारी ने विस्तार से बताया कि खनन क्षेत्र में अवैध खनन को रोकने के लिए 7 चैक पोस्ट बनाई गई है। इन चैक पोस्ट के आस-पास सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2022-23 में अवैध खनन करने वालों से करीब 18 करोड़ रुपये, वर्ष 2023-24 में करीब 9 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है।खनन अधिकारी ने बताया कि वर्ष 2022-23 में 336 वाहन सीज किए गए, 52 वाहन रिलीज किए गए जिनसे करीब 18 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ। इसी प्रकार वर्ष 2023-24 में 327 वाहन सीज किए गए और 30 वाहन रिलीज किए गए जिनमें से 28 वाहन अवैध खनन में पकड़े गए थे। इन वाहनों से करीब 9 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ।उपायुक्त नेे आरओ प्रदूषण बोर्ड को निर्देश दिए कि वह माइनिंग क्षेत्र की चेकिंग करें। उन्होंने खनन अधिकारी को कहा कि माइनिंग प्लान को लागू करें, यदि किसी ठेकेदार के पास ज्यादा  मात्रा में खनन है तो उसका लाईसैंस रद्द करवाए। प्रतिदिन जितना भी खनन निकाला जाए उसकी जानकारी लें। यदि ज्यादा निकलता है तो उसकी जानकारी लें। यदि कैपेसिटी से ज्यादा माल गाड़ी में निकलता है तो उस पर तुरंत कार्यवाही करें।ambala coverage अवैध खनन में पकड़े गए वाहनों का केस ठीक प्रकार से बनाए अधिकारी, कोर्ट में करें पूरी पैरवी-डीसी कैप्टन मनोज कुमार

ambala coverage ट्विनसिटी में घूम रहे दर्जनों बेसहारा गोवंशों को निगम ने पकड़ा, टैग लगाकर गौशाला पहुंचाया

खनन अधिकारी पकड़े गए वाहनों की तुरंत कराएं एफआईआर- एसपी गंगाराम पूनिया
पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया ने खनन अधिकारी को निर्देश दिए कि जो भी वाहन पकड़ा जाता है उसका सम्बंधित थाने में एफआईआर करवाए। यदि कोई दिक्कत आती है तो उसकी सूचना तुरंत सम्बंधित डीएसपी व पुलिस अधीक्षक को दें। उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की ढिलाई नहीं होनी चाहिए ताकि केस में कोई दिक्कत न आए। उन्होंने कहा कि अपने मामलों को अपडेट रखे।ई-रवाना का हो समय निर्धारित, नदी के अंदर से न हो खनन, दिया डीसी ने मुख्य सचिव की बैठक में सुझावमुख्य सचिव संजीव कौशल ने बुधवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य स्तरीय टास्क फोर्स अवैध खनन की बैठक आयोजित की। बैठक में अधिकारियों को अवैध खनन रोकने के निर्देश दिए गए। इस मौके पर उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने सुझाव दिए कि माइनिंग एरिया में खनन का काम अवैध रूप से किया जाता है कुछ ठेकेदार नदी के अंदर जाकर खनन कर रहे है। नदी को खोखला कर दिया है। इन पर अंकुश लगे। उन्होंने कहा कि ई-रवाना का भी समय निर्धारित हो। प्राय: देखने में आया है कि दूसरे राज्य के लोग भी पुराने ई-रवाना लेकर अवैध रूप से काम कर रहे है। इससे सरकार के जीएसटी की चोरी होती है।ये रहे उपस्थित पुलिस अधीक्षक गंगाराम पुनिया, एसडीएम रादौर चंद्रकांत कटारिया, एसडीएम जगाधरी यश जालुका, एसडीएम बिलासपुर जसपाल सिंह गिल,   डीईटीसी अशोक पांचाल,आरओ प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड वीरेन्द्र कुमार, माइनिंग अधिकारी ओम दत्त शर्मा, कार्यकारी अभियंता सिंचाई विभाग संदीप कुमार व विनोद कुमार, डीएसपी राजेश व विकास सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।ambala coverage अवैध खनन में पकड़े गए वाहनों का केस ठीक प्रकार से बनाए अधिकारी, कोर्ट में करें पूरी पैरवी-डीसी कैप्टन मनोज कुमार

ambala coverage ट्विनसिटी में घूम रहे दर्जनों बेसहारा गोवंशों को निगम ने पकड़ा, टैग लगाकर गौशाला पहुंचाया

Leave a Comment

और पढ़ें