ambala coverage प्लास्टिक हमारे शरीर और धरती के लिए बहुत हानिकारक, इसका न करें इस्तेमाल – मदन चौहान

अम्बाला कवरेज @ यमुनानगर।ऑल इंडिया समाज सेवा केंद्र की ओर से राजकीय संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल जगाधरी में तीन दिवसीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी प्रदर्शनी और प्रतियोगिता का समापन हो गया। कार्यक्रम में 18 स्कूलों के 129 विद्यार्थियों ने भाग लिया। बच्चों ने विज्ञान, चित्रकला, प्रश्नोत्तरी, लेख, निबंध, वाद-विवाद व अन्य प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर निगम महापौर मदन चौहान व विशिष्ट अतिथि जिला संघ संचालक सेवाराम रहे। उन्होंने प्रदर्शनी का अवलोकन किया और प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।कार्यक्रम में बच्चों द्वारा विज्ञान, प्रौद्योगिकी व अन्य विषयों पर तैयार किए गए मॉडल की प्रदर्शनी लगाई गई। प्रतियोगिता को दो श्रेणी में रखा गया। पहली श्रेणी कक्षा छठी से आठवीं तक और दूसरी श्रेणी नौवीं से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। मेयर मदन चौहान ने बच्चों के साथ में साइंस को लेकर अपने विचार व्यक्त किए और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक का इस्तेमाल न किया जाए। यह हमारे और हमारी धरती के लिए हानिकारक है। पर्यावरण प्रदूषित करने के साथ सिंगल यूज प्लास्टिक हमारे शरीर के लिए काफी नुकसानदायक है। इससे कैंसर जैसी बीमारी का जन्म होता है। इसलिए इसका इस्तेमाल न करें। जिला संघ संचालक सेवाराम ने कहा कि आध्यात्मिक और साइंस इन का आपस में काफी गहरा तालुका है। अध्यापक दर्शन लाल व भारती ने साइंस प्रदर्शनी के जज की भूमिका निभाई। चित्रकला प्रतियोगिता के जज अध्यापिका रजनी वर्मा और लावण्या रहे। प्रश्नोत्तरी में विनय मोहन और रणजीत जज रहे। निबंध प्रतियोगिता के जज खेमलाल व सतीश रहे। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में रामा कृष्णा पब्लिक स्कूल, निबंध लेखन में राजकीय संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल जगाधरी और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में एसडी मॉडल स्कूल जगाधरी की टीम ने बाजी मारी। प्रतियोगिताओं के विजेताओं को मुख्य अतिथि मेयर मदन चौहान व अन्य ने ट्रॉफी, मेडल और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विभिन्न स्कूलों से आए हुए अध्यापक और अध्यापिकाओं को भी संस्था की तरफ से ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। स्कूल प्रिंसिपल मोहम्मद जावेद और वाइस प्रिंसिपल सतीश कुमार को भी संस्था की तरफ से ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम साइंस अध्यापक खेमलाल और खंड शिक्षा अधिकारी करनैल सिंह की अध्यक्षता में सफलता सम्पन्न हुआ। मौके पर संस्था के प्रधान मनमोहन सिंह ने आए हुए अतिथियों को स्मृति चिन्ह और शॉल ओढ़ा कर उनका सम्मान किया व आभार जताया। मौके पर मीनू चसवाल, नरेंद्र, मीना, सुषमा आदि मौजूद रहे।ambala coverage प्लास्टिक हमारे शरीर और धरती के लिए बहुत हानिकारक, इसका न करें इस्तेमाल – मदन चौहान

Leave a Comment

और पढ़ें