अम्बाला कवरेज @ अम्बाला –हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने आज चण्डीगढ़ से आयोजित वी.सी. के माध्यम से उपायुक्तों व संबंधित अधिकारियों के साथ राज्य स्तरीय दिशा समिति की बैठक के दौरान केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा क्रियान्वित योजनाओं बारे समीक्षा करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान मुख्यमंत्री ने जिला स्तर पर दिशा समितियों की नियमित बैठकें करने बारे भी उपायुक्तों को निर्देश दिए। बैठक के दौरान उन्होंने जून माह 2023 में राज्य स्तरीय बैठक के दौरान जिन विषयों पर चर्चा की गई थी, उसकी भी समीक्षा की।मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने वीसी के माध्यम से एंजैडे में रखे विषयों बारे सम्बन्धित से विस्तार से जानकारी लेते हुए समीक्षा की और इन विषयों के तहत आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। परंपरागत कृषि विकास योजना की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि राज्य सरकार प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। इसलिए किसान परंपरागत खेती से हटकर प्राकृतिक खेती को अपनाएं। सॉयल हेल्थ कार्ड प्रोग्राम की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कृषि विभाग सॉयल हेल्थ कार्ड की महत्वता बारे किसानों को अवगत करवाएं कि सॉयल हेल्थ कार्ड के क्या फायदे हैं और फसल पैदावार में यह किस प्रकार सहायक हैं, ताकि सॉयल हेल्थ कार्ड का धरातल पर पूर्ण उपयोग सुनिश्चित हो सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार हर जरूरतमंद व्यक्ति, जिसके पास मकान नहीं है, उसके सिर पर छत मुहैया करवाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) और अर्बन की समीक्षा करते हुए कहा कि इन योजनाओं के अलावा, राज्य सरकार के स्तर पर अलग से भी योजना बनानी पड़े तो बनाएं, ताकि कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति बिना घर के न रहे। इसके लिए बैंकों के साथ लिंक करके या राज्य सरकार द्वारा कुछ हिस्सा देकर घर मुहैया करवाने की संभावनाएं तलाशी जाएं।ambala coverage जिला स्तर पर दिशा समितियों की नियमित बैठकें करें उपायुक्त:मुख्यमंत्री मनोहर लाल
इसके साथ-साथ उन्होंने पशुपालन विभाग, शिक्षा विभाग, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग, स्वास्थ्य विभाग, वन विभाग, लेबर विभाग, जन स्वास्थ्य विभाग, इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स, पंचायत विभाग, बिजली निगम, लोक निर्माण विभाग, राजस्व विभाग, महिला एवं बाल विकास, अर्बन लोकल बॉडीज, खेल विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता के साथ-साथ अन्य सम्बन्धित विभागों के दृष्टिगत एंजैडे में रखे बिंदुओं बारे विस्तार से समीक्षा की।जिला स्तर पर दिशा समितियों की नियमित बैठकें करें उपायुक्तमुख्यमंत्री ने उपायुक्तों को जिला स्तरीय दिशा समितियों की नियमित बैठकें करने के निर्देश दिये ताकि इन बैठकों में उठाये गये सभी महत्वपूर्ण मुद्दों को राज्य स्तरीय दिशा समिति में रखा जा सके। जिससे जिलों में योजनाओं के क्रियान्वयन में आने वाली किसी भी प्रकार की समस्या पर तत्काल विचार-विमर्श कर समाधान निकाला जा सके।वीसी को देखने और सुनने के उपरांत सीईओ जिला परिषद महावीर प्रसाद ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वीसी के दौरान जो दिशा-निर्देश मिले हैं उनकी अनुपालना के तहत सभी कार्यों में तेजी लाना सुनिश्चित करना है।बैठक में नगर निगम की आयुक्त संगीता तेतरवाल, डीडीपीओ दिनेश शर्मा, डीएमसी दीपक सूरा, डीआरओ कैप्टन विनोद शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश कुमार, डीएफओ पवन शर्मा, एलडीएम पुनीत कुमार, डा0 संजीव सिंगला, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सुधीर कालड़ा, बीडीपीओ नेहा शर्मा, बीडीपीओ सुशील मंगला, कार्यकारी अभियंता सुखबीर सिंह के साथ-साथ सम्बन्धित अधिकारीगण मौजूद रहे।ambala coverage जिला स्तर पर दिशा समितियों की नियमित बैठकें करें उपायुक्त:मुख्यमंत्री मनोहर लाल