ambala coverage खेल विभाग हरियाणा के द्वारा राज्य के 22 जिलों व 143 खण्ड स्तरों पर सीएम कप-2024 के तहत छह खेलों में अन्डर-23 का आयोजन

अमित कुमार
अम्बाला कवरेज @अम्बाला-खेल विभाग हरियाणा के द्वारा राज्य के 22 जिलों व 143 खण्ड स्तरों पर सीएम कप-2024 के तहत छह खेलों (कबड्डी, खो-खो, वॉलीबाल, हैण्डबाल, फुटबाल, बास्केटबाल) में अन्डर-23 (लडक़े व लड़कियां) आयोजन करवाया जाना हैं। जिनकी आयु 1 जनवरी 2001 से 1 जनवरी 2010 के बीच आंकी जाएगी। टीम का पंजीकरण विभाग द्वारा जारी किए गए लिंक  https://haryanasports.gov.in/cm-cup-2024/     पर 26 फरवरी को संाय 6 बजे तक किया जा सकता है। जिला अम्बाला में इन्टरनेट सुविधा बाधित होने के कारण टीमें अपना ऑफलाईन रजिस्ट्रेशन जिला खेल अधिकारी के कार्याल में आकर 26 फरवरी दोपहर 12 बजे तक करवा सकते हैं। खण्ड स्तर की प्रतियोगिताएं 28 फरवरी से 2 मार्च तक तथा जिला स्तरीय प्रतियोगिता 5 मार्च को आयेाजित करवाई जाएगी। इच्छुक टीम अपने कैप्टन के मोबाईल नम्बर, खिलाडिय़ों के नाम, आधार कार्ड नम्बर तथा जन्म तिथि के साथ उपरोक्त लिंक पर पंजीकरण कर सकते हैं, ताकि सूचना खिलाड़ी के मोबाईल पर दी जा सकें। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता जिला पंचकूला में 9 मार्च 2024 को आयोजित करवाई जाएगी, जिसमें प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय विजेता टीम को क्रमश: 2 लाख, 1.5 लाख तथा 1 लाख रूपए प्रदान किए जाएगें। हरियाणा सीएम कप-2024 का सफल आयोजन करने के लिए जिला प्रशासन व खेल विभाग तैयार है। खण्ड स्तरीय प्रतियोगिताओं का कार्यक्रम व स्थान निम्र प्रकार से है जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी प्रवीण कुमार ने बताया कि 28 फरवरी 2024 को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नारयाणगढ (फुटबॉल, वॉलीबाल, खो-खो, कबड्डी) तथा डीएवी स्कूल नारायणगढ ब्लॉक नारायणगढ (बास्केट बॉल, हैंडबॉल) तथा मॉडर्न स्पोटर्स कॉम्पलेक्स गांव बडागढ  (फुटबॉल, वॉलीबाल, खो-खो, कबड्डी) व तेजस पब्लिक स्कूल ब्लॉक शहजादपुर में (बास्केट बॉल, हैंडबॉल) इसी प्रकार से 29 फरवरी 2024 को ब्लॉक बराड़ा में शिवालिक गुरूकुल गांव आलियासपुर व साईनस हाई वल्र्ड स्कूल ब्लॉक साहा (फुटबॉल, वॉलीबाल, खो-खो, कबड्डी) व तेजस पब्लिक स्कूल ब्लॉक शहजादपुर में (बास्केट बॉल, हैंडबॉल) का आयोजन होगा। इसी प्रकार से 1 मार्च को वार हिरोज स्टेडियम (फुटबॉल, वॉलीबाल) व एसडी कॉलेज अम्बाला छावनी ब्लॉक-2 के तहत (बास्केट बॉल, हैडबॉल, खो-खो, कबड्डी) का आयोजन होगा।ambala coverage खेल विभाग हरियाणा के द्वारा राज्य के 22 जिलों व 143 खण्ड स्तरों पर सीएम कप-2024 के तहत छह खेलों में अन्डर-23 का आयोजन

ambala coverage गुरू रविदास की शिक्षाओं का अनुसरण करते हुए हमें अपने जीवन को सफल बनाना चाहिए : गृह मंत्री अनिल विज

Leave a Comment

और पढ़ें