अमित कुमार
अम्बाला कवरेज @अम्बाला-खेल विभाग हरियाणा के द्वारा राज्य के 22 जिलों व 143 खण्ड स्तरों पर सीएम कप-2024 के तहत छह खेलों (कबड्डी, खो-खो, वॉलीबाल, हैण्डबाल, फुटबाल, बास्केटबाल) में अन्डर-23 (लडक़े व लड़कियां) आयोजन करवाया जाना हैं। जिनकी आयु 1 जनवरी 2001 से 1 जनवरी 2010 के बीच आंकी जाएगी। टीम का पंजीकरण विभाग द्वारा जारी किए गए लिंक https://haryanasports.gov.in/