ambala coverage सोची समझी रणनीति के तहत वैश्य समाज से राजनैतिक नेतृत्व करने की शक्ति को छीना जा रहा है: बुवानीवाला

अमित अठवाल
अम्बाला कवरेज @अम्बाला- अग्रवाल वैश्य समाज के प्रदेशाध्यक्ष अशोक बुवानीवाला ने कहा है कि वर्ष 2024 चुनावों का वर्ष है। इस वर्ष में लोकसभा व हरियाणा विधानसभा के चुनाव होने हैं। इसके दृष्टिगत वैश्य समाज को सचेत और संगठित होकर इस चुनाव में बढ़-चढक़र हिस्सा लेना है और ज्यादा से ज्यादा टिकटें विभिन्न पार्टियों से हासिल करनी है। अग्रवाल समाज के हर व्यक्ति का निजी दायित्व बनता है कि जो भी वैश्य उम्मीदवार लोकसभा व विधानसभा चुनाव में उतरे, चाहे वह किसी भी पार्टी से हो उसका हर कदम पर साथ दें। यह बात उन्होंने अम्बाल में 10 मार्च को अग्रवाल वैश्य समाज के बैनर तले होने वाले स्वाभिमान सम्मेलन की तैयारियों के सिलसिले में आयोजित अग्रवाल वैश्य समाज की अम्बाला लोकसभा क्षेत्र की चौपाल में उपस्थित लोगों को सम्बोधित कर रहे थे।उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दशकों में एक सोची समझी रणनीति के तहत धीरे धीरे वैश्य समाज से राजनैतिक नेतृत्व करने की शक्ति को छीन लिया गया है। एक षड्यन्त्र के तहत यह समझाया गया कि वैश्य समाज का काम सिर्फ चंदा देने तक सीमित है। दिमाग में यह बात डाल दी गई कि एक वैश्य व्यापारी के लिए रंगदारी देना या रिश्वत देना एक सामान्य बात है। समाज की जनसंख्या को छुपाया गया या कम करके दिखाया गया और धीरे धीरे समाज को राजनैतिक रूप से अपाहिज बना दिया गया। यह खेल कोई अभी शुरू नहीं हुआ बल्कि आजादी के समय से शुरू हुआ था और बदला है तो समय के साथ इस खेल के किरदारों के नाम बदले हैं। राजनैतिक रूप से कमज़ोर वैश्य समाज का प्रतिदिन शोषण होता रहा है।बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष पवन अग्रवाल, विनोद सिंगला, प्रदेश महामंत्री राजेश सिंगला, संगठन मंत्री मुकेश बंसल, महिला प्रधान सुशीला सर्राफ़, लोकसभा अध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल, युवा व छात्र प्रभारी नवदीप बंसल, विधानसभा अध्यक्ष सुरेश जिंदल,  राकेश गुप्ता, अरूण गुप्ता, युवा अध्यक्ष रवि गर्ग, मुकेश बंसल, पंकज कसेरा, शुभम गोयल, अशोक अग्रवाल, तिलक राज अग्रवाल, दिपाशु बंसल, प्रदीप गोयल, हिमांशु गोयल, निशिकांत गर्ग, रितेश गुप्ता, अमृत गुप्ता, अनिल अग्रवाल, मोंटी गुप्ता सहित अनेक गणमान्य उपस्थित थे।अशोक बुवानीवाला ने कहा कि उनका संगठन अग्रवाल समाज की राजनीति में ज्यादा से ज्यादा भागीदारी के लिए निरंतर प्रयासरत है। संगठन के इन प्रयासों का समाज को लाभ भी मिला है। उन्होंने कहा कि चिंता का विषय है कि राजनीति के क्षेत्र में वैश्य समाज निरंतर पिछड़ता चला जा रहा है। चुनाव के समय अग्रवाल समाज को विभिन्न दल व पार्टियां संभाल लेती हैं लेकिन चुनाव चले जाने के बाद उनको हाशिए पर रख दिया जाता है। वैश्य समाज के राजनीति में गिरते ग्राफ को संभालने की नितांत आवश्यकता है। अग्रवाल वैश्य समाज इस ग्राफ को ऊंचा उठने के लिए गंभीरता के साथ प्रयास कर रहा है और कहीं ना कहीं संगठन इस कार्य में कामयाब भी हो रहा है। विगत विधानसभा, जिला परिषद, नगर पार्षद व ग्राम पंचायत के चुनावों में अग्रवाल समाज के लोगों ने बढ़-चढक़र भागीदारी की और काफी लोग जीतकर भी आए।ambala coverage सोची समझी रणनीति के तहत वैश्य समाज से राजनैतिक नेतृत्व करने की शक्ति को छीना जा रहा है: बुवानीवाला

ambala coverage आम आदमी पार्टी के अंबाला जिलाध्यक्ष बने करणवीर लौट

उन्होंने वैश्य समाज के लोगों से आग्रह किया कि आप अपने-अपने सामथ्र्य से पूरा प्रयास करें कि लोकसभा 2024 चुनावों में वैश्य समाज के राजनेताओं को ज़्यादा से ज़्यादा लोकसभा सांसद के लिए टिकट मिले। प्रदेश में लोकसभा सीटों में हर राजनीतिक दल व पार्टी से टिकटों की मांग करेगा। बुवानीवाला ने कहा कि संगठन की ओर से हर पार्टी व दल को टिकटों में वैश्य समाज के लोगों को भागीदारी देने का पत्र भेजा जाएगा। उन्होंने साफ किया कि जो दल वैश्यों की बात करेगा, समाज भी उसी का साथ देगा।युवा इकाई का किया गया गठनअग्रवाल वैश्य समाज के प्रदेशाध्यक्ष अशोक बुवानीवाला की अनुशंसा से युवा व छात्र इकाई के प्रभारी नवदीप बंसल ने रवि गर्ग वधवानियां को समाज की युवा इकाई का प्रदेशाध्यक्ष मनोनीत किया है। दीपांशु बंसल पिंजोर को कार्यकारी अध्यक्ष, हिमांशु गोयल जठलाना और वेदप्रकाश गर्ग कैथल को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, तरूण अग्रवाल साहा, पंकज कसेरा भिवानी, अनुज ऐरण हिसार, प्रशांत सिंगला पिल्लुखेड़ा को उपाध्यक्ष, अक्षत कसेरा सिरसा, रवि मोनू नारनौल को महासचिव, शुभम गोयल चरखी दादरी सचिव, नीतेश अग्रवाल रेवाड़ी को प्रवक्ता और हिमांशु गोयल कैथल को आईटी सैल का प्रदेशाध्यक्ष नियुक्त किया है। नवदीप बंसल ने कहा कि इन नियुक्तियों से अग्रवाल वैश्य समाज की युवा इकाई और मजबूत होगी। नवनियुक्त युवा प्रदेश अध्यक्ष रवि गर्ग ने कहा कि प्रदेश भर के सक्रिय युवाओं को जोड़ कर संगठन को नया रूप तैयार करेगे। गर्ग ने का कि युवाओ को प्रशिक्षण देकर स्वावलंबी व नेतृत्वशील युवाओ की फोज तैयार करेंगे।ambala coverage सोची समझी रणनीति के तहत वैश्य समाज से राजनैतिक नेतृत्व करने की शक्ति को छीना जा रहा है: बुवानीवाला

ambala coverage आम आदमी पार्टी के अंबाला जिलाध्यक्ष बने करणवीर लौट

Leave a Comment

और पढ़ें
Powered by the Tomorrow.io Weather API