अमित अठवाल
अम्बाला कवरेज @अंबाला।पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा ने कहा कि पिछले 10 सालों में अंबाला के युवाओं के हितों की अनदेखी हुई है और युवाओं को सरकारी नौकरी में उनका हक नहीं मिल पाया। विनोद शर्मा ने कहा कि 2009 में नग्गल के गांव अंबाला शहर विधानसभा के साथ जुड़े और केवल 5 साल मुझे इन गांवों का नेतृत्व करने का मौका मिला, लेकिन 5 सालों में शायद ही ऐसा कोई गांव होगा जहां पर युवाओं को सरकारी नौकरी में उनका हक न मिला हो। शर्मा ने कहा कि एक बार फिर समय आ रहा है कि युवाओं को उनका दिलाया जाए और यह हम आप लोगों के साथ के बिना दिलाना संभव नहीं। उन्होंने कहा कि 2024 में आने वाले विधानसभा चुनाव में आपका सहयोग मिला तो निश्चिततौर पर पिछले 10 सालों में जो युवाओं की अनदेखी हुई है, उसको डबल करके लौटाया जाएगा।विनोद शर्मा अपने दौरा कार्यक्रम के तहत विभिन्न गांवों में लोगों को संबोधित कर रहे थे। शर्मा ने रविवार को अंबाला शहर विधानसभा क्षेत्र के गांव भुन्नी, महैला, अद्दोमाजरा, सकराओ और चौड़मस्तपुर में आयोजित कार्यक्रम में आए लोगों के सामने अपनी बात रखी। इस दौरान 11वीं व 12वीं के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को साइकिलें वितरित की। शर्मा ने कहा कि यह साइकिल केवल इसलिए वितरित की जा रही है ताकि बच्चे बढ़कर आगे बढ़े। सीनियर सेकेंडरी स्कूल गांव से दूर होते हैं और बच्चों को गांव से कई किलोमीटर दूर पैदल जाना पड़ता था। इसी को देखते हुए 11वीं व 12वीं के बच्चों को साइकिलें वितरित की गई है, ताकि वह समय पर स्कूल पहुंचे और पढ़ लिखकर परिवार का नाम रोशन करें।ambala coverage 10 साल विधायक रहते हुए युवाओं को दिलाया सरकारी नौकरी में हक: विनोद शर्मा
अम्बाला कवरेज @अंबाला।पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा ने कहा कि पिछले 10 सालों में अंबाला के युवाओं के हितों की अनदेखी हुई है और युवाओं को सरकारी नौकरी में उनका हक नहीं मिल पाया। विनोद शर्मा ने कहा कि 2009 में नग्गल के गांव अंबाला शहर विधानसभा के साथ जुड़े और केवल 5 साल मुझे इन गांवों का नेतृत्व करने का मौका मिला, लेकिन 5 सालों में शायद ही ऐसा कोई गांव होगा जहां पर युवाओं को सरकारी नौकरी में उनका हक न मिला हो। शर्मा ने कहा कि एक बार फिर समय आ रहा है कि युवाओं को उनका दिलाया जाए और यह हम आप लोगों के साथ के बिना दिलाना संभव नहीं। उन्होंने कहा कि 2024 में आने वाले विधानसभा चुनाव में आपका सहयोग मिला तो निश्चिततौर पर पिछले 10 सालों में जो युवाओं की अनदेखी हुई है, उसको डबल करके लौटाया जाएगा।विनोद शर्मा अपने दौरा कार्यक्रम के तहत विभिन्न गांवों में लोगों को संबोधित कर रहे थे। शर्मा ने रविवार को अंबाला शहर विधानसभा क्षेत्र के गांव भुन्नी, महैला, अद्दोमाजरा, सकराओ और चौड़मस्तपुर में आयोजित कार्यक्रम में आए लोगों के सामने अपनी बात रखी। इस दौरान 11वीं व 12वीं के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को साइकिलें वितरित की। शर्मा ने कहा कि यह साइकिल केवल इसलिए वितरित की जा रही है ताकि बच्चे बढ़कर आगे बढ़े। सीनियर सेकेंडरी स्कूल गांव से दूर होते हैं और बच्चों को गांव से कई किलोमीटर दूर पैदल जाना पड़ता था। इसी को देखते हुए 11वीं व 12वीं के बच्चों को साइकिलें वितरित की गई है, ताकि वह समय पर स्कूल पहुंचे और पढ़ लिखकर परिवार का नाम रोशन करें।ambala coverage 10 साल विधायक रहते हुए युवाओं को दिलाया सरकारी नौकरी में हक: विनोद शर्मा
शर्मा ने कहा कि वर्तमान में रोजगार सबसे ज्यादा चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि यहां पर रोजगार न होने के कारण युवा विदेशों की तरफ रुख कर रहे हैं। लाखों रुपए लगाकर विदेश भेजने के बाद भी वहां पर बच्चों को अब रोजगार नहीं मिल पा रहा। यदि अंबाला में ही रोजगार के अवसर पैदा कर दिए जाए तो युवाओं को लोकल ही रोजगार मिलेगा और विदेश जाने वाले युवाओं की संख्या में कमी आएगी। उन्होंने कहा कि वर्ष 2009 में अंबाला में आईएमटी लगाने का नींव पत्थर रख दिया था, लेकिन कुछ कांग्रेस के नेताओं ने अपनी राजनीति चमकाने के लिए आईएमटी का विरोध किया और युवाओं से उनके रोजगार का अधिकार छीन लिया। उन्होंने कहा कि यदि 2009 में आईएमटी स्थापित हो जाता तो निश्चिततौर पर अभी तक 30 हजार युवाओं को रोजगार मिल सकता था। लेकिन ऐसा संभव नहीं हो पाया। उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए आईएमटी लगाना जरूरी है और आईएमटी लगवाने के लिए आपका सहयोग चाहिए। इस अवसर पर भुन्नी से हरि सिंह, सुरेंद्र कुमार, मेहला से बिकन, दर्शन कुमार, अद्दोमाजरा से शमशेर सिंह, साहिब सिंह, सकराओ से जसबीर सिंह, चौड़मस्तपुर से घनश्याम, जीवन शर्मा, अशोक, ओंकार, मदन मोहन घेल, अवतार सिंह, गुरमीत सिंह, बलाना सुखचैन सिंह सुखी, चेयरमैन कुलदीप सिंह डंगडैरी, जगविंद्र सिंह नंबरदार, मेजर सिंह सौंटा, बलबीर सिंह सौंटा, नवजोत शर्मा, अशोक तंवर, संदीप, सत्यनारायण पांडिया सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।ambala coverage 10 साल विधायक रहते हुए युवाओं को दिलाया सरकारी नौकरी में हक: विनोद शर्मा