ambala coverage संयुक्त निगम आयुक्त ने करोड़ों रुपये की लागत से निर्माणाधीन विकास कार्यों का किया निरीक्षण, बारीकी से की जांच

अम्बाला कवरेज @ यमुनानगर।संयुक्त निगम आयुक्त नीलम मेहरा ने वार्ड नंबर दो व सात में नगर निगम द्वारा करवाए जा रहे करोड़ों रुपये के विकास कार्यों का जायजा लिया। इस दौरानउन्होंने संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूरा कराने, गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने और निर्माण कार्य पूरा होने पर सीएंडडी वेस्ट का तुरंत उठान कराने के निर्देश दिए। वहीं, संबंधित एजेंसी को निर्माण कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही बरतने पर कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी।संयुक्त निगम आयुक्त नीलम मेहरा सबसे पहले वार्ड नंबर सात के सेक्टर 18 में पहुंची। यहां उन्होंने जगाधरी-यमुनानगर मुख्य मार्ग से श्याम सुंदरपुरी तक एक करोड़ 55 लाख रुपये की लागत से निर्माणाधीन सड़क का जायजा लिया। पूरी सड़क के निर्माण की उन्होंने बारीकी से जांच की। जेई गगन संधु व एजेंसी संचालक उन्होंने संबंधित अधिकारी व एजेंसी संचालक को निर्माण कार्य में तीव्रता लाने और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि जितने एरिया में सड़क का निर्माण पूरा हो चुका है, वहां से सीएंडडी वेस्ट का तुरंत उठान किया जाए। सड़क बनाने में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। यह सड़क बनने से सेक्टर 18 के वासियों समेत हजारों लोगों को काफी राहत मिलेगी। इसके बाद संयुक्त निगम आयुक्त नीलम मेहरा निगम अधिकारियों के साथ वार्ड दो के प्रकाश चौक के पास पहुंची। यहां उन्होंने गौरी शंकर मंदिर से प्रकाश चौक तक 87.95 लाख की लागत से निर्माणाधीन सड़क का निरीक्षण किया। यहां भी उन्होंने सड़क निर्माण की बारीकी से जांच की और अधिकारियों व एजेंसी संचालक को कड़े निर्देश दिए। इस दौरानउन्होंने संबंधित अधिकारियों को सड़क निर्माण के दौरान निकले सीएंडडी वेस्ट का तुरंत उठान कराने के निर्देश दिए। इसके तुरंत बाद जेई गगन संधू ने जेसीबी व ट्रैक्टर ट्रॉली मंगवाकर दोनों विकास कार्यों के दौरान निकले सीएंडडी वेस्ट का उठान कराया। संयुक्त निगम आयुक्त नीलम मेहरा ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र में करोड़ों रुपये के विकास कार्य प्रगति पर है। मेयर मदन चौहान व निगमायुक्त आयुष सिन्हा के निर्देशों पर शहर का विकास प्रगति पर है। हर वार्ड में करोड़ों रुपये के विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। ताकि आमजन को कोई परेशानी न हो। शहरवासियों के लिए बेहतर सड़कें व गलियां बनाई जा रही हैं ताकि हर व्यक्ति की राह को सुगम बने। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे शहर के विकास में नगर निगम का साथ दें। तारकोल से बनी सड़कों पर पानी न छोड़े। गलियों व नालियों में कचरा न फेंके। शहर को सुंदर, साफ व व्यवस्थित बनने में निगम का सहयोग करें।ambala coverage संयुक्त निगम आयुक्त ने करोड़ों रुपये की लागत से निर्माणाधीन विकास कार्यों का किया निरीक्षण, बारीकी से की जांच

Leave a Comment

और पढ़ें