ambala coverage मेयर ने 72 लाख के विकास कार्यों का लिया जायजा, अधिकारियों को तेजी लाने के दिए निर्देश

अम्बाला कवरेज @ यमुनानगर।नगर निगम मेयर मदन चौहान ने वीरवार को आजाद नगर की गली नंबर आठ व नौ में किए जा रहे 72 लाख के विकास कार्यों का जायजा लिया। यहां गली नंबर आठ में लगभग 48 लाख रुपये से सड़क निर्माण व भूमिगत पाइप लाइन डालने और गली नंबर नौ में 24 लाख रुपये से पाइप लाइन डालने व अन्य मरम्मत कार्य किए जा रहे हैं। निर्माण कार्यों का जायजा लेने के बाद मेयर चौहान ने संबंधित अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने के कड़े निर्देश दिए। इसके बाद मेयर चौहान गली नंबर 14 में पहुंचे। यहां ब्लॉक पड़ी सीवरेज लाइन को पब्लिक हेल्थ की मशीन मंगवाकर खुलवाया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आमजन को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए।मेयर मदन चौहान वीरवार को एक्सईएन विकास धीमान, एक्सईएन विरेंद्र सुहाग, एमई कुलदीप यादव, सीएसआई हरजीत सिंह, एसआई बिट्टू व अन्य अधिकारियों के साथ वार्ड नंबर दस के आजाद नगर की गली नंबर आठ में पहुंचे। यहां लगभग 48 लाख रुपये की लागत से गली व एनपी टू पाइप लाइन डालने का कार्य किया जा रहा है। मेयर चौहान ने निर्माणाधीन कार्य का जायजा लिया और क्षेत्रवासियों से बातचीत की। क्षेत्र में लोगों ने मेयर से काम में तेजी लाकर जल्द से जल्द निपटाने की मांग की। जिसके बाद मेयर चौहान ने संबंधित अधिकारियों व एजेंसी को काम में तीव्रता लाने के निर्देश दिए। इसके बाद मेयर चौहान ने गली नंबर नौ में पानी निकासी के लिए डाली जा रही स्टॉर्म वाटर ड्रेन के कार्य का जायजा लिया और अधिकारियों को संबंधित कार्य जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए।इस दौरान कुछ लोगों ने गली नंबर 14 में सीवरेज ब्लॉक की समस्या बताई। मेयर तभी मौके पर गए। पब्लिक हेल्थ के अधिकारियों को मशीन लेकर बुलवाया। उन्होंने ढक्कन खुलवाकर सीवरेज की वास्तविक स्थिति जांची। उन्होंने पब्लिक हेल्थ के अधिकारियों को सीवरेज लाइन को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। साथ ही संबंधित सफाई अधिकारियों को क्षेत्र में सफाई व्यवस्था बेहतर करने के निर्देश दिए। मेयर चौहान ने कहा कि कॉलोनी में कुछ गलियों का निर्माण हो चुका था, लेकिन कुछ का चल रहा है। जो जल्द ही पूरा हो जाएगा। नगर निगम द्वारा हर वार्ड में करोड़ों रुपये के विकास कार्य करवाए जा रहे है। आजाद नगर की जिन गलियों में निर्माण कार्य चल रहा है, उसे जल्द पूरा किया जाएगा।ambala coverage मेयर ने 72 लाख के विकास कार्यों का लिया जायजा, अधिकारियों को तेजी लाने के दिए निर्देश

Leave a Comment

और पढ़ें