अम्बाला कवरेज @अम्बाला शहर के विधायक असीम गोयल नन्यौला ने कहा कि संत शिरोमणी गुरू रविदास ने समाज में समरसता का संदेश दिया है। उन द्वारा दी गई शिक्षाएं व रचनाएं हमारा मार्गदर्शन कर रही हैं। वे एक उच्च कोटि के महान कवि भी थे। उन्होंने धर्म व जाति से उपर उठकर लोगों को जीवन में आगे बढऩे का संदेश दिया। उन्होंने कर्म ही पूजा है, का सभी को संदेश दिया। इसके साथ-साथ समाज में फैली कुरूतियों को भी भक्ति भाव से दूर करने का काम किया है। विधायक शनिवार देर सांय संत शिरोमणि गुरू रविदास जी की जयंती के उपलक्ष में रविदास बस्ती अम्बाला शहर में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे थे और उन्होंने इस अवसर पर मंदिर में माथा टेककर गुरू का आशीर्वाद भी प्राप्त किया। इस मौके पर विधायक ने संत शिरोमणी गुरू रविदास धर्मशाला में प्रथम तल के निर्माण कार्य का उदघाटन भी किया। इस मौके पर सभा के पदाधिकारियों ने विधायक असीम गोयल को सिरोपा व श्री गुरू रविदास जी का चित्र भेंट कर उनका अभिनंदन किया।विधायक असीम गोयल ने संत शिरोमणी गुरू रविदास की जयंती की बधाई देते हुए कहा कि संत शिरोमणि गुरू रविदास जी ने जो संदेश दिया है, वह सम्पूर्ण मानव जाति के लिये है। उन्होंने कहा कि हमें अपने संतो व महापुरूषों द्वारा बताये गये रास्ते पर चलते हुए अपने जीवन को सफल बनाना चाहिए तथा उन द्वारा दी गई शिक्षाओं को अपने जीवन में उतारना चाहिएइस मौके पर पूर्व मेयर रमेश मल, भाजपा जिला प्रधान मनदीप राणा, अनुभव अग्रवाल, संजीव गोयल टोनी, अमन सूद, सभा के पदाधिकारी लखविन्द्र लक्खा, नरेश कुमार, दिनेश कुमार, राजीव कुमार, बलबीर, स्वर्ण सैनी, दिलबाग सिंह,रजनीश भल्ला के साथ-साथ अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहambala covarge प्रधानमंत्री की हर बात प्रेरणा देने वाली होती है- स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल