ambala today news हरियाणा के स्वास्थ्य एवं गृहमंत्री अनिल विज ने प्रदेश के सभी सिविल सर्जन्स को दिए निर्देश कि वे अपने क्षेत्रों के विधायकों का कोराना टेस्ट उनके घर जाकर करें

चंडीगढ़। हरियाणा के स्वास्थ्य एवं गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि 24 अगस्त को विधानसभा प्रांगण में कोरोना जांच शिविर लगाया जाएगा, जिसमें विधायकों, अधिकारियों, कर्मचारियों तथा पत्रकारों का कोरोना टेस्ट करवा सकेंगे।  हरियाणा के स्वास्थ्य एवं गृहमंत्री अनिल विज ने कहा ने कहा कि 26 अगस्त से आरंभ हो रहे विधानसभा सत्र में सुरक्षा के दृष्टिगत यह निर्णय लिया गया है। इसके अलावा, प्रदेश के सभी सिविल सर्जन्स को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने क्षेत्रों के विधायकों का कोरोना टेस्ट उनके घर जाकर करें। हरियाणा के स्वास्थ्य एवं गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि राज्य में चिकित्सक पूरी मेहनत से मरीजों का उपचार कर रहे हैं, जिसके चलते कोरोना की स्थिति नियंत्रण में है। इसके फलस्वरूप प्रदेश में कोरोना मरीजों की रिकवरी दर 84 प्रतिशत, मृत्यु दर मात्र 1.1 प्रतिशत तथा मरीजों के दोगुणा होने की अवधि 31 दिन है।

ambala today news अटल रैंकिंग ऑफ इंस्टीट्यूशन्स ऑन इनोवेशन एंड एचीवमेंटस में देशभर में चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार ने प्रथम स्थान हासिल किया

हरियाणा के स्वास्थ्य एवं गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि लोगों में एंटी बॉडी की पड़ताल करने के लिए प्रत्येक जिले के 850 लोगों में सीरो सर्वे करवाने की व्यवस्था की जा रही है। इसके अन्तर्गत जिलों के गांव में 550 तथा शहरों में 300 लोगों की जांच करवाई जाएगी। हरियाणा के स्वास्थ्य एवं गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि दुनिया में कोरोना की अभी तक कोई दवाई तैयार नहीं हुई है, इसलिए सभी को चाहिए कि वे घरों से निकलते समय मास्क पहने एवं 2 गज की दूरी बनाए रखें। इसके अलावा पुलिस को भी हिदायत दी गई है कि मास्क नहीं पहनने वालों के चालान किए जाएं।

ambala today news हरियाणा के सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने कहा राज्य की सहकारी चीनी मिलों को घाटे से उभारने के लिए सहकारी चीनी मिलों में चीनी मिल के क्षेत्र के अनुभवी व्यक्तियों को लगाया जाएगा

Leave a Comment

और पढ़ें