ambala today news: नगर निगम कमिश्नर ने किया वार्ड-9 का दौरा

ambala

अंबाला कवरेज@ अंबाला। वार्ड नंबर 9 की पार्षद मेघा गोयल के साथ नगर निगम कमिश्नर व अन्य अधिकारिगणों ने अंबाला शहर की पुरानी अनाज मंडी से करोडीमल जलेबी वाली गली से ओल्ड पोस्ट आॅफिस रोड, टॉकिज रोड, पर कई वर्षों से नाले की चल रही समस्या से अवगत करवाया और कमिश्नर धीरेंद्र खडगटा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जितने भी अनाधिकृत निर्माण को तुड़वाने के आदेश दिए, ताकि  नाले को साफ करवाने का कार्य करवाया और जल्द नाले के निर्माण को पूरा करवाने का विश्वास दिलवाया। इसके साथ ही न्यू शिवालिक कालोनी की चार गलियों जोकि नीची होने कारण जहां बरसात का पानी खड़ा होता है उसे भी जल्द ही ऊंचा करवा कर बनवाने बारे कहा गया। कमिश्नर ने शिवालिक पार्क का भी जायजा लिया गया। जिसमें कई कमियां पाई गई। जिनके दुरूस्त करने बारे मौके पर ही एक्सियन साहब को निर्देश दिए गए। अशोक विहार, निर्मल विहार, कबीर नगर, शिवालिक कालोनी, नया बांस, जहां पर भी सीवरेज के कनेक्शन नहीं लिए उन्हें कनेक्शन लेने बारे नोटिस देने हेतू एसडीओ को कहा गया। विजय वल्लभ स्कूल वाली रोड जगह-जगह से दबी हुई है। मौके पर ठेकेदार को निर्देश दिए गए कि एक दिन के अंदर इसे ठीक किया जाए और सफाई कर्मचारी को भी सख्ती से निर्देश दिए कि खाली पड़े प्लाटों की चारदीवारी करवाने के लिए प्लाट मालिकों को नोटिस दिए जाएं।ambala today news: नगर निगम कमिश्नर ने किया वार्ड-9 का दौरा

ambala today news: कांग्रेस पार्टी पंजाब में अपने डूबते हुए जहाज को किसी कीमत पर नहीं बचा पाएगी: रतनलाल कटारिया

 

इस पर मेघा गोयल ने कहा कि नगर निगम कमिश्नर ज्यादातर क्षेत्रों सीवरेज की ही बात करते रहे। मौके पर स्थानीय निवासियों ने कहा कि कूडा कलेक्शन के नाम पर कई कर्मचारी 100-100 रुपए की मांग करते हैं और ठीक प्रकार से कई-कई दिन सफाई भी नहीं होती। मेघा गोयल ने कहा कि मैं जनता के द्वारा चुनी गई हूं। मैं इनकी हर समस्या का हल करवाने में इनके साथ हूं और वार्ड में कोई भी विकास कार्य अधूरा नहीं रहने दूंगी। मेघा गोयल ने कहा कि अपने कार्यकाल में सभी कालोनियों को ठीक प्रकार से बनवाया जाएगा। उन्होंने कमिश्नर को स्ट्रीट लाईटों की समस्या से अवगत करवाया और जल्द नई स्ट्रीट लाईटें वार्ड में लगवाने के लिए कहा। इस मौके पर पार्षद प्रतिनिधि ईशू गोयल, बलदेव कृष्ण, मोहित गुप्ता, रजत अग्रवाल, सोनू गुप्ता, सुरिन्द्र छिंदा आदि मौजूद रहे।ambala today news: नगर निगम कमिश्नर ने किया वार्ड-9 का दौरा

Ambala Coverage News: व्यापारियों की कोई समस्या शेष रहने नहीं दी जाएगी, व्यापारियों के लिए हर समय उपलब्ध: गृह मंत्री अनिल विज

Leave a Comment

और पढ़ें