ambala today news 1000 नए अंग्रेजी मीडियम स्कूल खोलने की प्रक्रिया जारी:हरियाणा शिक्षा मंत्री कंवर पाल

चण्डीगढ़ (अम्बाला कवरेज)  हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 21वीं सदी के नए भारत की नींव तैयार करने वाली है तथा इस नीति में युवाओं को जिस तरह की शिक्षा व कौशल चाहिए उस पर फोक्स किया गया है। इसके तहत, अब प्रत्येक विद्यार्थी, चाहे वह नर्सरी में हो या कॉलेज में हो, वैज्ञानिक तरीके से पढक़र राष्ट्र निर्माण में रचनात्मक भूमिका निभा सकेगा। हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने कहा कि नीति के क्रियान्वयन में शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं और व्यवस्थाओं को बनाने में जहां भी कुछ सुधार की आवश्यकता होगी, वह किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 1000 नए अंग्रेजी मीडियम स्कूल खोलने की प्रक्रिया जारी है। इसके अलावा 104 राजकीय विद्यालयों को आदर्श संस्कृति मॉडल स्कूल के रूप में अपग्रेड किया जा रहा है जबकि 22 आदर्श संस्कृति मॉडल स्कूल पहले से ही संचालित हैं।

ambala today news पढ़िए खबर:केन्द्र सरकार ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग, रेलवे से सम्बन्धित परियोजनाओं को इन्फ्रास्ट्रक्चर विकास योजनाओं में शामिल किया,भूमि अधिग्रहण अधिनियम के तहत इनके लिए जमीन का अधिग्रहण किया जा सकता:हरियाणा मुख्यमंत्री मनोहर लाल

हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने कहा कि राष्ट्रीय मूल्यों के साथ जोड़ते हुए अपने राष्टï्रीय लक्ष्यों के अनुसार सुधार करते हुए यह नीति तैयार की गई है। उन्होंने कहा कि पहली बार शिक्षा नीति तैयार करने से पहले पंचायती राज संस्थानों, जन प्रतिनिधियों, शिक्षाविदों तथा अन्य हितधारकों से लिखित सुझाव लिए गए। लाखों सुझावों को इसमें शामिल किया गया, जो इस बात को दर्शाता है कि लोग वर्षों से चली आ रही शिक्षा व्यवस्था में बदलाव चाहते थे, जो इस नीति में देखने को मिला है। हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने सभी अभिभावकों, शिक्षाविदों तथा इस नीति के क्रियान्यवन में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों से आह्वान किया कि नई शिक्षा नीति को लागू करने के कार्य को एक महायज्ञ समझकर करें। इसके प्रभावी क्रियान्वयन के लिए हम सब को मन बनाना होगा और दृढ़ इच्छा शक्ति दिखानी होगी।

ambala today newsपढ़िए खबर: कोविड-19 के दौरान राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन अवधि को अवसर में बदलते हुए किसान हित की कई नई योजनाएं बनाई

Leave a Comment

और पढ़ें