ambala today news राज्य में धान की पीआर-126 किस्म की खरीद 27 सितंबर से शुरू, 29 सितंबर से ई खरीद पोर्टल भी शुरू होगा

चंडीगढ़- हरियाणा में किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के निर्देशानुसार राज्य में धान की पीआर-126 किस्म की खरीद कल यानी 27 सितंबर, 2020 से शुरू हो जाएगी। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री पी. के. दास ने इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए बताया कि धान की पीआर-126 किस्म फसल पक कर तैयार हो गई है और 4 जिलों नामत: कुरुक्षेत्र, करनाल, अंबाला और कैथल में किसान फसल की कटाई कर उपज को मंडियों में ले आए हैं। उन्होंने बताया कि इन 4 जिलों की मंडियों में लगभग 4 लाख क्विंटल धान आ चुकी है और किसानों की असुविधा को समझते हुए प्रदेश सरकार ने खरीद कल से ही आरंभ करने का कार्यक्रम बना लिया है। सभी खरीद एजेंसियों जैसे हैफेड, हरियाणा स्टेट वेयर हाऊसिंग कॉरर्पोशन और खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग द्वारा पूरे इंतजाम किए जा चुके हैं। कल से खरीद शुरू हो जाएगी। ambala today news राज्य में धान की पीआर-126 किस्म की खरीद 27 सितंबर से शुरू

ambala today news सीएम फ्लाइंग का नर्सिग होम पर छापा, 40 हजार रूपये में की जा रही थी भ्रूण लिंग जांच, अल्ट्रासाउंड मशीन सील

दास ने बताया कि हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड द्वारा किसानों को मंडियों में आने के लिए जारी किए जा रहे गेट पास को मार्केट कमेटी के स्टाफ के माध्यम से सत्यापित करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मंडी में फसल लाने वाले किसानों के बारे में यह देखा जाएगा कि उसने मेरी फसल-मेरा ब्योरा पोर्टल पर पंजीकरण करवाया हुआ है या नहीं।  अतिरिक्त मुख्य सचिव ने बताया कि 29 सितंबर, 2020 से ई खरीद पोर्टल भी शुरू हो जाएगा और शेडयूलिंग भी हो जाएगी। उससे भी किसानों को काफी सुविधा मिलेगी। ambala today news राज्य में धान की पीआर-126 किस्म की खरीद 27 सितंबर से शुरू

ambala today news अधिकारीगण यह कोशिश करें कि निर्माण निर्धारित समय अवधि में ही पूरा हो और परियोजना पूरी करने में  बेवजह देरी ना हो:उपमुख्यमंत्री  दुष्यंत चौटाला

Leave a Comment

और पढ़ें