लाॅकडाउन के दौरान सरकारी आदेशों की उल्लघंना करने के मामलों में आरोपी गिरफ्तार, घरों में ही रहें नागरिकः पुलिस अधीक्षक अम्बाला

1

अम्बाला 02 जुलाई 2020ः पुलिस अधीक्षक अम्बाला श्री अभिषेक जोरवाल ने आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण फैलने से रोकने के लिए हरियाणा सरकार द्वारा 14 अप्रैल 2020, 03 मई 2020, 17 मई 2020, 31 मई 2020, 30 जून 2020 निर्धारित अवधि को पुनः आगे बढ़ा कर 31 जुलाई 2020 तक हरियाणा के प्रत्येक जिला में नागरिकों को घर में ही रहने के लिए किए गए अनलाॅक के दौरान कोई भी नागरिक सरकार के आदेशों की अवहेलना ना करें। हरियाणा सरकार के आदेशों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 411 मामले दर्ज कर 586 आरोपियों को गिरफ्तार किया, 412 वाहनों को जब्त किया, 6523 वाहनों के चालान किए गए हैं जिनसे 01 करोड़ 61 लाख 40 हजार रूपये जुर्माना वसूल किया गया है।
उन्होंने आगे जानकारी देते हुए बतलाया कि लाॅकडाउन के दौरान हरियाणा सरकार के आदेशों के उल्लघंना कर थाना सदर अम्बाला के क्षेत्र में गत दिवस पुलिस दल ने कार्यवाही करते हुए बिना अनुमति के अवैध शराब 12 बोतल मार्का माल्टा देसी शराब रखने के आरोपी शम्मी निवासी दुर्गानगर सदर अम्बाला को गिरफ्तार कर थाना सदर अम्बाला में मामला दर्ज किया गया।
एक अन्य मामले में थाना अम्बाला शहर में दर्ज लाॅकडाउन के दौरान हरियाणा सरकार के आदेशो की अवहेलना करने व क्वारटीन टीम अम्बाला छावनी के निर्देशों की पालना ना करने के आरोपी राहुल उर्फ मोनू निवासी शालीमार कालोनी अम्बाला शहर को गिरफ्तार किया गया।

Leave a Comment

और पढ़ें