अमित अठवाल
अंबाला कवरेज@ अंबाला। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अजय सिंह तोमर व सामान्य आॅर्ब्जवर तथा पुलिस आॅर्ब्जवर की अध्यक्षता में जिले में 02 मार्च को होने वाले निकाय चुनाव के सफलतापूर्वक आयोजन को लेकर सम्बन्धित अधिकारियो की बैठक लेकर की गई तैयारियों की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने कहा कि जिले में निकाय चुनाव को शांतिपूर्वक व निष्पक्ष तरीके से करवाने के लिए सभी तैयारियां एवं प्रबंध पूर्ण कर लिए गए हैं। चुनाव डयूटी से जुडे कर्मचारियों एवं अधिकारियों को प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है ताकि चुनाव के दौरान किसी प्रकार की परेशानी न हो। उपायुक्त ने बताया कि निकाय चुनाव के तहत जिले में नगर निगम के तहत मेयर पद के लिए उप चुनाव तथा नगर परिषद अम्बाला छावनी के लिए अध्यक्ष एवं पार्षद पद के लिए तथा नगर पालिका बराड़ा के लिए चेयरमैन तथा पार्षद पद के लिए 02 मार्च को चुनाव होंगे। चुनाव के सफलतापूर्वक आयोजन को लेकर सम्बन्धित रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम द्वारा सभी तैयारियां कर ली गई हैं। तीनों जगहों के लिए ईवीएम मशीनों की रैण्डामाईजेशन का कार्य कर लिया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने बताया कि जिले में निकाय चुनाव के तहत 367 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं तथा 33 लोकेशन के तहत 97 वनरेबल बूथ हैं। सभी मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस की व्यापक व्यवस्था रहेगी। जहां पर वनरेबल बूथ हैं वहां पर भी पुलिस के कड़े प्रबंध रहेगे। उन्होने यह भी बताया कि 01 मार्च को सम्बन्धित रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम की अध्यक्षता में मतगणना केन्द्रों से चुनाव से जुड़ी सामग्री व ईवीएम मशीनों को पोलिंग पार्टियों को देकर रवाना किया जाएगा जिसके लिए भी सभी प्रबंध कर लिए गए हैं। चुनाव आयोग की हिदायतों की अनुपालना के तहत 02 मार्च को प्रात: मॉक पोल होगा और उसके उपरांत प्रात: 8 बजे मतदान की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी जोकि सांय 6 बजे तक होगी। उपायुक्त ने यह भी कहा कि निकाय चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़े इसके लिए स्वीप एक्टीविटी के तहत आमजन को जागरूक करने का काम भी किया गया है। इसके साथ-साथ मतदान वाले दिन यानि 02 मार्च को दुकानदारों, प्रतिष्ठानों व फैक्टरी मालिको के प्रतिनिधियों को आग्रह किया गया है कि वे इस दिन अपने संस्थान बंद रखें ताकि यहां पर काम करने वाले लोग भी अपने मत का प्रयोग कर सकें। उपायुक्त ने यह भी कहा कि चुनाव आयोग की जो हिदायतें है उसकी अनुपालना के तहत मतदान व मतगणना से जुड़े सभी कार्यों को करना सुनिश्चित करना है।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने कहा कि 02 मार्च को नगर निगम के तहत मेयर का उपचुनाव होना है। इसके तहत अम्बाला शहर में कुल 191 बूथ बनाए गए है, मतदाताओं की संख्या 193260 है जिनमें पुरूष मतदाता 100418 व महिला मतदाता 92823 हैं तथा अन्य 19 मतदाता हैं। उन्होंने जानकारी के क्रम में बताया कि नगर परिषद् अम्बाला छावनी में नगर परिषद् अध्यक्ष व पार्षदों के लिए चुनाव होने है, जिनके लिए 32 वार्ड हैं तथा 156 बूथ शामिल हैं। यहां पर कुल मतदाता 178365 है, जिनमें पुरूष मतदाता की संख्या 92382 व महिला मतदाताओं की संख्या 85975 तथा 08 अन्य मतदाता शामिल हैं। इसी प्रकार बराड़ा नगर पालिका चेयरमेन व पार्षदों के चुनाव होने है। यहां पर 16 वार्ड में 20 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। यहां पर कुल मतदाताओं की संख्या 19479 है, जिसमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 10110 व महिला मतदाताओं की संख्या 9369 है। पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि मतदान उपरांत ईवीएम मशीनों को स्ट्रॉंग रूम मे कड़ी सुरक्षा के बीच रखा जाएगा। सीसीटीवी कैमरों के साथ-साथ पुलिस की यहां पर तैनाती रहेगी। सुरक्षा की दृष्टि से तीनों जगहों पर थ्री लेयर बनाई जाएगी, जिसमें पहली लेयर में आईआरबी की टीम, दूसरी लेयर में एचएपी की टीम तथा तीसरी लेयर में जिला पुलिस की तैनाती रहेगी। बैठक में पुलिस आॅर्ब्जवर एवं आईजी मनीष चौधरी, पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र सिंह, नगर निगम कमीशनर सचिन गुप्ता, अतिरिक्त उपायुक्त डा. ब्रहमजीत सिंह, सामान्य पर्यवेक्षक वीना हुड्डा, सरिता मलिक, रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम दर्शन कुमार, रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम विनेश कुमार, रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम अमित भारद्वाज, नगराधीश पूजा कुमारी, जेल अधीक्षक सतविन्द्र गोदारा के साथ-साथ सम्बन्धित अधिकारीगण मौजूद रहे।