अंबाला कवरेज@ अंबाला। किसान आंदोलन के चलते सरकार के आदेशों पर अंबाला-शंभू बॉर्डर व चंडीगढ़ हाईवें पर गांव सद्दोपुर के समीप अंबाला जिला प्रशासन द्वारा बैरिगेट लगाए गए थे, जिसके चलते लोगों को काफी परेशानी होने लगी थी। यही नही लोगों को कई-कई किलोमीटर घूमकर चंडीगढ़ जाना पड़ना रहा था। लेकिन सोमवार को अंबाला-चंडीगढ़ हाईवे पर लगाए गए पुलिस ने बैरिकेट हटाने का काम शुरू कर दिया है। वही जिक्र करना जरूरी है कि किसानों का प्रदर्शन जारी है। किसान अपनी मांगों को लेकर बॉर्डरों पर धरने पर बैठे है। पुलिस का कहना है कि सरकार की तरफ से आदेश है इसलिए हम बैरिकेडिंग हटाकर रास्ता खोल रहे हैं। पुलिस का कहना है कि बैरिकेडिंग को हटाने का कार्य आरंभ कर दिया गया है ओर जल्द ही अंबाला से चंडीगढ़ जाने वाले रास्ते को खोला जा रहा है।
कई दिनों से धरने पर बैठे है किसान
यहां जिक्र करना जरूरी है कि पिछले कई दिनों से हरियाणा-शंभू बॉर्डर पर किसान मांगों को लेकर धरने पर बैठे है। हालांकि दिल्ली कूच करने को लेकर किसानों ने ऐलान किया था,लेकिन सरकार के आदेशों पर अंबाला प्रशासन द्वारा कई लेयर की बैरिकेट की गई थी, जिसको तोड़ने को लेकर किसानों ने कई बार प्रयास किए, जिसको लेकर पुलिस ने किसानों को रोकने के लिए आंसू गैस के गोले दागे गए।
कई बार किया गया इंटरनेट बंद
किसान आंदोलन के चलते सरकार के आदेशों पर हरियाणा के कई जिलों में इंटरनेट को भी बंद किया गया। जिसके चलते लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। यहां तक की इंटरनेट बंद होने से लोगों का व्यापार तक ठप्प हो गया।