अंबाला कवरेज @अंबाला। उपायुक्त अजय सिंह तोमर की अध्यक्षता मे घरेलू हवाई अड्डा अम्बाला छावनी में बुधवार ब्लैक आउट मॉकड्रिल आयोजित की गई। इस दौरान उनके साथ पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत, एसडीएम विनेश कुमार व अन्य प्रशासनिक सम्बधिंत अधिकारीगण मौजूद रहें। यहां पर जो आगजनी की मॉकड्रिल की गई थी, उसके तहत अग्रिशमन, स्वास्थ्य विभाग, एसडीआरएफ व पुलिस विभाग द्वारा जो कार्यवाही की गई उसका प्रदर्शन किया गया, जोकि सफलतापूर्वक रहा।उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि केन्द्र व राज्य सरकार के दिशा-निर्देशानुसार ऑपे्रशन अभ्यास के तहत सांय 4 बजे सायरन मॉकड्रिल का आयोजन किया गया था, ताकि यदि दिन के समय कोई आपदा हो तो उससे निपटने के लिए क्या-क्या गतिविधियां एवं कार्य किए जा सकते है, उसे किया गया। जिसमें स्वास्थ्य विभाग, एसडीआरएफ, गृहरक्षी व पुलिस द्वारा मॉकड्रिल की गई। मॉकड्रिल की प्रक्रिया के तहत ही सांय दूसरे चरण में 7 बजकर 47 मिनट पर सायरन बजा और उसके बाद अम्बाला शहर, अम्बाला छावनी के साथ-साथ आस पास के गांवों व कस्बों में पूरी तरह से ब्लैक आउट हो गया और उसके बाद 8 बजकर 4 मिनट पर फिर दुबारा से सायरन बजा और उसके बाद सामान्य स्थिति हो गई।मॉकड्रिल की प्रक्रिया के तहत यहां पर एक भवन में आगजनी की घटना की सूचना जैसे ही कन्ट्रोल रूम के माध्यम से अग्निशमन विभाग, स्वास्थ्य विभाग और पुलिस विभाग के साथ-साथ एसडीआरएफ टीम को मिली, तो उन्होंने तुरन्त रिस्पोंस करते हुए घटना स्थल पर पहुंची और उन्होंने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी। कार्रवाई के तहत उन्होनें सबसे पहले पानी की बौछारों से आग पर काबू पाया और घायल व्यक्तियों को भवन से सुरक्षित बाहर निकालते हुए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से आई एंबुलेंस के माध्यम से उन्हें अस्पताल पहुंचाया। इस मौके पर 6 मिनट में अग्रिशमन की गाडिय़ा तथा 6 से 7 मिनट में पुलिस की गाडिय़ां व लगभग 10 मिनट में एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई थी, जिन्होंने तुरन्त इस घटना पर काबू पाने के लिए अपनी कार्रवाई शुरू कर दी थी। उपायुक्त ने यह भी बताया कि सम्बधिंत विभागों ने बेहतर तालमेल के साथ इस मॉकड्रिल का सफलपूर्वक आयोजन करवाया। उन्होनें यह भी बताया कि इसके साथ-साथ अम्बाला शहर अनाजमंडी में भी मॉकड्रिल का आयोजन करवाया गया, वहां पर भी भवन के क्षतिग्रस्त घटना की सूचना जैसे ही कन्ट्रोल रूम के माध्यम से सम्बधिंत टीमों को मिली तो उन्होंने वहां पर भी तुरन्त रिस्पोंस करते हुए घटना स्थल पर पहुंचते ही अपनी कार्रवाई शुरू कर दी। दोनों जगहों पर हुई मॉकड्रिल का सफलतापूर्वक आयोजन करवाया गया।
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत ने बताया कि दोनों जगहों पर पुलिस विभाग ने जिला प्रशासन के साथ मिलकर मॉकड्रिल का सफलतापूर्वक आयोजन करवाया है। पुलिस की टीमों ने अलर्ट रहते हुए समय पर रिस्पोंस करते हुए अपना कार्य किया हैं।उपायुक्त ने बताया कि मॉकड्रिल के तहत अम्बाला छावनी घरेलू हवाई अड्डे पर मॉकड्रिल के तहत अग्रिशमन की चार गाडिय़ां, दो एम्बूलेस के साथ-साथ एसडीआरएफ की टीमें शामिल रही। इसके साथ-साथ पुलिस की टीमों ने भी बेहतर कार्य करते हुए मॉकड्रिल का सफलतापूर्वक आयोजन करवाया।इस मौके पर एसडीएम विनेश कुमार, कार्यकारी अभियन्ता रितेश, डीआईपीआरओ धर्मेन्द्र कुमार, अग्रिशमन विभाग के साथ-साथ अन्य सम्बध्ंिात विभाग के अधिकारीगण मौजूद रहें।